अपडेटेड 8 August 2025 at 17:54 IST

UP: बाराबंकी में चलती बस पर गिरा पेड़ तो बुरी तरह फंसी महिला, VIDEO बनाने वालों पर भड़की, कहा- हम जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं और आप...

बाराबंकी में चलती बस पर पेड़ गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई, कई लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के दौरान की एक वीडियो सामने आई है जिसमें बस में फंसी एक महिला यात्री दुख जता रही है कि लोग मदद करने की बजाय वीडियो बना रहे हैं।

Follow :  
×

Share


बाराबंकी बस हादसा | Image: Republic

Barabanki bus Accident: बाराबंकी में चलती बस पर पेड़ गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई, कई लोग गंभीर घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये बस हैदरगढ़ से बाराबंकी जा रही थी, जिसमें ज्यादातर सरकारी टीचर थीं। यहां रोडवेज की चलती बस पर अचानक भारी-भरकम पेड़ गिर पड़ा, जिससे लोग दब गए। 

हादसे के दौरान की एक वीडियो सामने आई है जिसमें बस में फंसी एक महिला यात्री दुख जता रही है कि लोग मदद करने की बजाय वीडियो बना रहे हैं। भीषण हादसा होने के बाद इस तरह से किसी की जान न बचाकर वीडियो बनाना यकीनन एक घटिया हरकत है। कुछ लोग सोशल मीडिया की धून में इतने पागल हो चुके हैं कि उनमें इंसानियत खत्म हो गई है।

पेड़ हटवाने की बजाय, वीडियो बना रहे थे लोग 

हादसे के दौरान बस में फंसी एक महिला यात्री ने बताया कि लोग जिंदगी-मौत से जूझ रहे थे, लेकिन कुछ लोग वीडियो बनाने में व्यस्त थे। महिला ने कहा कि अगर लोग आकर पेड़ की डाल हटवाने में मदद करते तो वे लोग बाहर निकल आते। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं।

कैसे हुआ ये हादसा? 

जानकारी के अनुसार बस हैदरगढ़ से बाराबंकी की ओर आ रही थी। जैसे ही यात्रियों से भरी ये बस हरख चौराहे के पास पहुंची, बारिश और तेज हवा के चलते एक पेड़ अचानक टूटकर बस के ऊपर गिर पड़ा। पेड़ गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। इस दौरान कई यात्री अंदर ही फंस गए। कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़की से भी कूदते नजर आए।

पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत 

स्थानीय ग्रामीण फौरन मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की। हादसे की सूचना मिलने ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। इस दौरान JCB मशीन की मदद से पेड़ हटाकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। बारिश के चलते रेस्क्यू में देरी हुई। इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में हुए इस हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और 5 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों का शीघ्र उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इस वक्त बारिश का सिलसिला जारी है। बात बाराबंकी की करें तो यहां तड़के से हो रही बारिश हो रही है, जिससे शहर में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई मोहल्लों में सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है।

यह भी पढ़ें: Uttarkashi: चिनुक और Mi-17V5 हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू जारी, 500 को निकाला

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 8 August 2025 at 17:54 IST