अपडेटेड 2 July 2025 at 14:57 IST

Silent Heart Attack: बाराबंकी में स्कूल खुलने से खुश था 7वीं का छात्र, गेट पर पहुंचते ही अचानक बेहाश; पिता के सामने तोड़ दिया दम

यूपी के बाराबंकी जिले में गर्मी की छुट्टियों के बाद पहले ही दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक बच्चे ने अपने पिता के आखों के सामने दम तोड़ दिया।

Follow :  
×

Share


बाराबंकी में स्कूल छात्र की मौत | Image: Social Media

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई। इस घटना से ना केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके के लोग सदमे में है। गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने के पहले ही दिन यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना देवा कोतवाली क्षेत्र के घेरी बिशुनपुर गांव की है जहां एक मासूम अपने पिता के आखों के सामने ही दम तोड़ दिया।


बाराबंकी में स्कूल खुलने के पहले ही दिन 7वीं के छात्र की साइलेंट मौत से हर को सहम उठा है। सेंट एंथोनी स्कूल के सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र अखिल प्रताप सिंह की मंगलवार सुबह अचानक मौत हो गई, जिससे स्कूल परिसर और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अखिल खुशी-खुशी अपने पापा के साथ कार में बैठकर स्कूल पहुंचा था। जैसे ही कार से उतारकर छात्र स्कूल के गेट पर पहुंचा, वह बेहोश होकर गिर गया।

स्कूल के गेट पर पहुंचते ही हुआ बेहोश

स्कूल के गेट पर जैसे ही अखिल कार से उतरा और बैग कंधे पर लटकाकर भीतर जाने लगा, वह अचानक गेट पर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे नजदीकी अवध चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे तुरंत लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्र ने दम तोड़ दिया।

पूरी तरह स्वस्थ्य था छात्र

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह ‘साइलेंट अटैक’ (Silent Heart Attack) का मामला हो सकता है, हालांकि इसकी कोई आधकारिक पुष्टी नहीं हुई है। परिजनों ने बताया कि अखिल पूरी तरह स्वस्थ था, उसे कोई बीमारी नहीं थी और न ही वह किसी तरह की दवा ले रहा था। गर्मी की छुट्टियों के बाद वो स्कूल जाने के लिए काफी एक्साइटेड था। बच्चे की मौत पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है। मां बेसूध है तो इलाके के लोग भी इस हृदयविदारक घटना से काफी दुखी हैं।

 

यह भी पढ़ें: खचाखच भरी ट्रेन में भिड़ी महिलाएं, खींचने लगी एक-दूसरे के बाल; VIDEO

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 July 2025 at 14:57 IST