अपडेटेड 9 August 2025 at 22:04 IST
रक्षाबंधन पर इस घटना से दहल उठा यूपी का बांदा, तीन बच्चों को कमर में बांध नहर में कूदी मां, चारों की मौत; वजह जान कांप जाएगी रूह
उत्तर प्रदेश के बांदा में रिसौरा गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना से हड़कंप मच गया। यहां एक महिला ने घरेलू विवाद से क्षुब्ध होकर अपने तीन मासूम बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी, जिससे चारों की मौत हो गई।
UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में रिसौरा गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना से हड़कंप मच गया। यहां एक महिला ने घरेलू विवाद से क्षुब्ध होकर अपने तीन मासूम बच्चों के साथ नहर में छलांग लगा दी, जिससे चारों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान टहनी वाली रीना (35 साल), उसका बेटा हिमांशु (9 साल), प्रिंस (4 वाल) और दो साल छोटे बेटे के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, रीना का अपने पति अखिलेश से किसी घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद वह तीनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अखिलेश शराब का लती है, जिसको लेकर अक्सर उसका उसकी पत्नी से झगड़ा होता था। शुक्रवार रात को भी दोनों में कहासुनी हुई और शनिवार सुबह नाराज होकर बीना बच्चों संग घर से बाहर निकल गई। केन नहर के किनारे महिला की चूड़ी, कड़ा, बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़ी देखी तो ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर पत्नी की तलाश करते-करते पति अखिलेश नहर के पास पहुंचा तो कपड़े और समान को देखकर चीखने चिल्लाने लगा। उसने बताया कि यह सारा सामान उसकी पत्नी और बच्चों का है।
कई घंटे चला सर्च ऑपरेशन
नरैनी कोतवाली प्रभारी राममोहन राय के नेतृत्व में गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी अभियान चलाया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद महिला और तीनों बच्चों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शुरुआत में यह स्पष्ट नहीं था कि महिला ने आत्महत्या की है या नहीं, क्योंकि आमतौर पर आत्महत्या करने वाले अपना सामान बाहर नहीं छोड़ते। लेकिन ग्रामीणों की आशंका और तलाशी में चारों शव मिलने के बाद घटना की पुष्टि हो गई।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 9 August 2025 at 22:04 IST