अपडेटेड 6 February 2025 at 12:53 IST

किन्नर कैटरीना का गंदा कांड, इंजेक्शन से फीमेल हॉर्मोंस देकर लड़के को बना दिया 'लड़की', इन युवकों को करता था टारगेट

यूपी के बांदा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां एक किन्नर ने 18 साल के लड़के को चार दिनों तक टॉर्चर दिया।

Follow :  
×

Share


किन्नर कैटरीना का गंदा कांड, इंजेक्शन से दिया हार्मोंस फिर लड़के को बना दिया 'लड़की' | Image: UP Police - X

UP News: यूपी के बांदा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां एक किन्नर ने 18 साल के लड़के को चार दिनों तक टॉर्चर दिया। उसे इंजेक्शन दिए ताकि उसमें फीमेल हार्मोंस (hormone injection) विकसित हो सकें। उसे मारा पार्टी और फिर सर्जरी करवाकर उसका लिंग परिवर्तन (Gender Change) करवा दिया। लड़‍के के परिजनों ने किन्नर के खिलाफ रिर्पोट दर्ज करवाया। छानबीन के बाद दबिश देकर पुलिस ने किन्नर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम कैटरीना है और वो लड़कों को किन्नर बनाने वाले गैंग का मुख्‍य आरोपी है। उसके और साथी अभी फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक मामला अतर्रा थानाक्षेत्र का है। यहां रहने वाले किन्नर कैटरीना उर्फ धीरू प्रजापति (Kinner Kaitrena) पर 18 साल के लड़के का जबरन लिंग परिवर्तन करवाने का आरोप लगा है। पीड़ित लड़का ओरन रोड का रहने वाला है। उसकी मां ने अतर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 वर्षीय बेटे को किन्नर बनाए जाने के लिए धीरू उर्फ कैटरीना किन्नर जबरन ले गई थी। चार दिन कमरे में बंद रखा। मारपीट कर यातनाएं दी। धमकी दी और उसका लिंग परिवर्तन कराया।

यही नहीं, एक दूसरे मामले में भी गहबर थोक बिसंडा के रहने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया था कि छोटे भाई को धीरु उर्फ कैटरीना व कुछ अन्य किन्नर अगवा करके अज्ञात जगह ले गए थे। कमरे में बंद कर मारपीट करते रहे। हार्मोस चेंज करने वाली दवाएं व नशीले इंजेक्शन देकर ऑपरेशन करा कर लिंग परिवर्तन करा दिया।

किन्नर कैटरीना उर्फ धीरू प्रजापति

 

नौशाद को बनाया जाह्नवी और शिवाकांत को खुशबू

नौशाद से 'जाह्नवी' और शिवाकांत से 'खुशबू' बने किन्नर का कहना है कि आरोपी हमें अच्छा खाना खिलाने और घुमाने के लिए ले जाते थे। फिर किन्नर बनने का दबाव डालते थे। पिछले कई सालों से हम शिकायत के लिए परेशान हैं, लेकिन ये लोग हमें चोरी या अन्य इल्जाम में फंसवाने की धमकी देते हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस ऑफिस में लिखित शिकायत की है।

किन्नर कैटरीना उर्फ धीरू प्रजापति

 

जांच में मिले किन्नर बनाने के सबूत

अतर्रा थाने में दर्ज कराए गए मुकदमों को लेकर विवेचक नौबस्ता के कानपुर अस्पताल गए थे, जिसमें अतर्रा थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी के मुताबिक विवेचक को पीड़ित किन्नर शिवाकांत का ऑपरेशन डॉ. पुनीत की ओर से किए जाने के साक्ष्य मिले हैं, लेकिन चिकित्सक अब वहां से काम छोड़ चुके हैं। इससे ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक का नाम भी विवेचना में शामिल किया गया है। साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस तेजी से आरोपी किन्नर कैटरीना की तलाश करती रही है। उसके फरार होने से पुलिस ने मुखबिरों की मदद ली।

मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी ने एसआई शिवकुमार सिंह, एसआई प्रदीप सोनी ने हमराहियों के साथ आरोपी किन्नर कैटरीना को उसके घर के नजदीक से मंगलवार को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया किन्नर कहीं भागने की फिराक में था। उसका मेडिकल परीक्षण कराने के साथ न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें- खूबसूरती के हिसाब से दाम...थार गाड़ी पर बजरंग बली लिखवा हिंदू लड़कियों को फंसाता था आफताब, हर रात करवाता था जिस्‍मफरोशी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 February 2025 at 12:53 IST