अपडेटेड 12 January 2025 at 16:22 IST
Ballia: मां की ममता... बेटे की मौत की खबर सुनकर सदमे से मां ने भी तोड़ा दम, मोबाइल फोन को लेकर हुई थी मारपीट
UP News: परिजन जब बेटे का शव लेकर घर पहुंचे, तो यह खबर सुनकर उनकी 92 वर्षीया मां फुलझरिया देवी की भी सदमे से मौत हो गयी।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन को लेकर हुई मारपीट में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी होने पर उसकी मां की भी सदमे से मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृपा शंकर ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के योगेंद्र गिरी की मठिया गांव में शनिवार की रात मोबाइल फोन को लेकर दीनानाथ का सुमन से विवाद हो गया। इस दौरान सुमन ने अपने रिश्तेदार दीनानाथ (45) को धक्का दे दिया और वह खड़ंजे पर गिर गये। एएसपी ने बताया कि दीनानाथ के सिर में चोट लग गयी और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भाई की शिकायत पर केस दर्ज
उन्होंने बताया कि परिजन जब दीनानाथ के शव को लेकर घर पहुंचे, तो यह खबर सुनकर उनकी 92 वर्षीया मां फुलझरिया देवी की भी सदमे से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। एएसपी ने बताया कि इस मामले में मृत व्यक्ति के भाई दीप नारायण की शिकायत पर सुमन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है और कानून व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 January 2025 at 16:22 IST