अपडेटेड 10 March 2025 at 07:52 IST

बेटी को प्रेमी की बाहों में देख खौल उठा पिता का खून, गला घोंटकर दोनों को उतारा मौत के घाट; मची चीख पुकार

Father Strangled Daughter and her BF: बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पिता का खून खौल उठा। इसके बाद पिता ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

Follow :  
×

Share


Father Strangled Daughter | Image: pixabay/republic

Father Strangled Daughter and her BF: उत्तर प्रदेश के बागपत से हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां अपनी बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पिता अपना आपा खो बैठा। इसके बाद उसने बेटी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह पूरा मामला बागपत जिले की बड़ौत कोतवाली शहर के जोनमाना गांव का है। जानकारी के मुताबिक, लड़की और लड़के के बीच काफी वक्त से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर छिप-छिपकर मिला करते थे। इसकी खबर पूरे गांव में फैल गई थी, लेकिन इससे लड़की का पिता अनजान था। बताया जा रहा है कि रविवार को लड़की के पिता को किसी तरह उसके प्रेम प्रसंग की भनक लग गई। इसके बाद जब पिता बेटी को ढूंढते हुए पहुंचा तो उसे आपत्तिजनक हालत में देखकर बौखला उठा। उस वक्त उसे कुछ समझ नहीं आया। इसके बाद आरोपी पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की रस्सी से गला घोंटकर जान ले ली।

दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर आरोपी पिता को भी हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बेटी के प्रेम प्रसंग की भनक लगते ही…

अबतक की सामने आई जानकारी में पता चला है कि लड़की और लड़के के परिजन काम पर गए हुए थे। इस बात का फायदा उठाने के लिए बेखौफ लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। जब पिता को इसकी भनक लगी तो वह भी तुरंत घर पहुंचा। हालांकि, उस समय का मंजर देख पिता के होश फाख्ता हो गए। 

आपत्तिजनक हालत में देख पिता का खौला खून

लड़की के पिता ने उन दोनों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ लिया। इस हालत में दोनों को देख पिता का खून खौल उठा और उसने मौके पर पड़े रस्सी के टुकड़े से दोनों का गला दबाकर उन्हें मार डाला। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस वारदात की सूचना किसी ने पुलिस को दी। इसके बाद एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शवों का पोस्टमार्टम कराया।

आरोपी पिता से की जा रही पूछताछ  

इस वारदात के बाद मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात की गई है। वहीं पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के आरोप में मृतक लड़की के पिता को हिरासत में लिया है। इसके अलावा लड़के और लड़की, दोनों के परिजनों और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढे़ं: Indore: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के जश्न मनाने पर महू में बवाल, मस्जिद के बाहर भड़की हिंसा, चले ईट-पत्थर; गाड़ियां जलाईं

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 07:36 IST