अपडेटेड 22 September 2024 at 13:02 IST
UP: जिस बागपत में उतारा मौत के घाट, वहीं मस्जिद के पास मासूम की इज्जत बचाने हनुमान बनकर आए बंदर
यूपी के बागपत में एक युवक 6 साल की बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। डौला गांव के पास मस्जिद वाली गली में उसने बच्ची के कपड़े उतार दिए।
UP News: यूपी के बागपत में एक युवक 6 साल की बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। डौला गांव के पास मस्जिद वाली गली में उसने बच्ची के कपड़े उतार दिए। वो दुष्कर्म करने की कोशिश ही कर रहा था कि बंदरों को झुंड लड़ता हुआ वहां पहुंच गया। बंदरों को देख आरोप युवक बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। बच्ची के पिता का कहना है कि भगवान हुनमान ने उसकी इज्जत बचाई है।
पूरे गांव में इस बात की चर्चा है कि बच्ची को बचाने 'हनुमान' आए थे। लेकिन ये वही बागपत है जहां एक महीना पहले जहर देकर बंदरों की मारने की घटना सामने आई थी। आलम ये था कि कोई बंदर पेड़ से लटकता मिला था तो किसी का शव सड़क किनारे पड़ा था। ग्रामीणों के मुताबिक मरने वाले बंदरों की संख्या 20 से अधिक थी।
गांव वालों ने दफना दिया बंदरों का शव
रंछाड़ गांव के वन क्षेत्र में बड़ी संख्या में बंदर हैं। दोपहर के समय लोग खेतों में गए तो वन क्षेत्र में कई बंदर मृत पड़े मिले। उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी तो उन्होंने बंदर को वन्य जीव नहीं होने की बात कहते हुए पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम में कार्रवाई होने की जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि सूचना तो मिली थी, लेकिन मौके पर कोई बंदर मृत नहीं मिला। बंदरों का शरीर नीला पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने लगभग 20 बंदरों के शवों को जमीन में दबा दिया।
सीसीटीवी में कैद हुआ बच्ची को ले जाने वाला दरिंदा
पुलिस के मुताबिक छह साल की बच्ची गांव के ही निजी स्कूल में यूकेजी की छात्रा है। वह बृहस्पतिवार को घर के बाहर खेल रही थी। तभी वर्ग विशेष का एक युवक आया और उसकी बेटी को दूधिया से दूध के रुपये दिलाने की बात कहकर बहला फुसलाकर ले गया। वहां गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी कैद हो गया है।
आरोपी बच्ची को टावर लगाने के लिए बनी बाउंड्री के अंदर ले गया। वहां उसने बच्ची के कपड़े फाड़े और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। तभी बंदरों का झुंड टावर में आ गया। बंदर वहां आपस में लड़ने लगे और खी-खी की आवाज निकालने लगे। यह देखकर आरोपी डर गया और बच्ची को छोड़कर वहां से भाग गया।
बताया जा रहा है कि वह किसी दूसरे गांव का वर्ग विशेष का युवक है, जिसकी पहचान कराई जा रही है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 September 2024 at 13:02 IST