अपडेटेड 1 July 2025 at 12:46 IST
BREAKING: बागपत में दो मंजिला मकान ढहा, 20 मवेशी दबे, 7 की मौत; कई लोगों के घायल होने की खबर
बागपत के खेड़ा इस्लामपुर गांव में 2 मंजिला मकान गिर गया, हादसे में 7 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Baghpat building collapse: उत्तर प्रदेश में बागपत के खेड़ा इस्लामपुर गांव में सुबह बड़ा हादसा हो गया, एक पुराना दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में लगभग 20 मवेशी मलबे में दब गए, जिनमें से 7 की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
घटना सुबह करीब 8 बजे हुई जब मकान में मौजूद लोग अपने रोजमर्रा के काम में लगे थे। अचानक पूरी इमारत भरभराकर गिर गई। मलबे में कई लोग और मवेशी दब गए। ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। इसके साथ ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम को भी बुलाया गया है। बचाव कार्य तेजी से जारी है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक मलबे से कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य जारी
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मकान काफी पुराना था और हाल ही में हुई बारिश से उसकी दीवारें कमजोर हो गई थीं। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही बाकी जर्जर भवनों की सूची तैयार कर जल्द ही कार्रवाई शुरू करने की बात कही गई है। ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य में तेजी लाई जा रही है। स्थानीय विधायक और जिला अधिकारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
यूपी के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो चुका है, मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को मेरठ, एटा, संभल, बिजनौर, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं लखनऊ, कानपुर, बरेली, अमेठी, गोरखपुर, बहराइच, वाराणसी सहित कई जिलों में भी अच्छी खासी बारिश हुई।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, कानपुर नगर/देहात, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और आसपास के क्षेत्रों में आज बारिश हो सकती है।
जून में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज
प्रदेश में जून महीने में औसतन 106.1 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 11% ज्यादा है। पश्चिमी यूपी में बारिश सामान्य से 60% ज्यादा (125.4 मिमी) और पूर्वी यूपी में 15% कम (92.6 मिमी) बारिश दर्ज की गई। लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को भी मध्य और दक्षिणी यूपी में अच्छी बारिश की संभावना है, पर इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 12:32 IST