अपडेटेड 5 December 2025 at 20:35 IST
बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में अलर्ट; अयोध्या समेत छावनी में तब्दील हुए ये प्रमुख शहर
UP News: अयोध्या में इस बार और भी सुरक्षा सख्त है क्योंकि हाल ही में दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके की जांच में यह बात सामने आई थी कि इन आतंकियों और इसके साजिशकर्ताओं की प्लानिंग 6 दिसंबर को अयोध्या में कुछ बड़ा करने की थी। जांच में बात सामने आई कि अयोध्या में इस तारीख को धमाके की तैयारी थी।
Babri Demolition Anniversary, UP News: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूपी के अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है और लाखों की संख्या में यहां श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने आ रहे हैं। इनकी सुरक्षा को लेकर सरकार ने काफी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।
इस बीच 6 दिसंबर को लेकर अयोध्या में हाई अलर्ट है। इस तारीख से अयोध्या और राम मंदिर का काफी पुराना मामला रहा है। इस तारीख को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के रूप में जाना जाता है। इसी तारीख को वर्ष 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस किया गया था और हर साल इसकी बरसी पर यूपी में जहां पुलिस अलर्ट पर हो जाती है, वहीं, अयोध्या समेत कई संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा और बढ़ा दी जाती है। इस बीच 6 दिसंबर को देखते हुए एक बार फिर से अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यूपी के अयोध्या समेत कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसा लग रहा है कि ये प्रमुख शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गए हैं।
अयोध्या में यूपी पुलिस की पैदल गश्ती
शनिवार 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी है। इसको देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राम नगरी में पुलिस की टीम फ्लैग मार्च करती हुई दिखी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, अयोध्या में उत्तर प्रदेश पुलिस पैदल गश्त करती हुई दिखी है। कल, 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी है।
CCTV और ड्रोन से भी निगरानी- CO आशुतोष तिवारी
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अयोध्या में पुलिस अधिकारी CO आशुतोष तिवारी ने कहा, "अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु और जनता में आत्मविश्वास का भाव पैदा करने के लिए पैदल गश्त की जा रही है।"
उन्होंने बताया, " प्रमुख चौराहों पर वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। हमने अयोध्या धाम को जोन और सेक्टर में बांटा हुआ है...CCTV और ड्रोन के माध्यम से निगरानी भी की जा रही है।"
6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में क्या हुआ था?
यूपी के अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद को ढहाया गया था। इसके बाद अयोध्या समेत देश के कई शहरों में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत की भी बात कही जाती है। अयोध्या में जहां पर मस्जिद थी वहां पर उससे पहले राम मंदिर होने का दावा किया गया था। इसकी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। कई सालों तक यह मामला कोर्ट में चला। आखिरकार जब सुप्रीम कोर्ट ने सभी सबूतों और साक्ष्यों के आधार पर अपना फैसला सुनाया तो इस विवादित स्थल पर भव्य राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ हुआ।
हालांकि, अब तो इस जगह पर कोर्ट के आदेश और फैसले के बाद भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है लेकिन जब भी 6 दिसंबर की तारीख आती है तो सरकार यहां पर सुरक्षा और अधिक बढ़ा देती है। इसका उदे्श्य यही होता है कि लोगों के बीच शांति बनी रहे।
वैसे अयोध्या में इस बार और भी सुरक्षा सख्त है क्योंकि हाल ही में दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी धमाके की जांच में यह बात सामने आई थी कि इन आतंकियों और इसके साजिशकर्ताओं की प्लानिंग 6 दिसंबर को अयोध्या में कुछ बड़ा करने की थी। जांच में बात सामने आई कि अयोध्या में इस तारीख को धमाके की तैयारी थी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 5 December 2025 at 20:35 IST