अपडेटेड 25 March 2025 at 23:11 IST

औरेया की कातिल प्रगति के इश्क में मारा गया दिलीप, 4 साल तक प्यार चढ़ा परवान; कहानी में आया नया ट्विस्ट

औरैया की प्रगति का अफेयर मैनपुरी में उसके गांव में रहने वाले अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव से भी हो गया था। दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गए थे।

Follow :  
×

Share


औरेया की कातिल प्रगति के इश्क में मारा गया दिलीप, 4 साल तक प्यार चढ़ा परवान; कहानी में आया नया ट्विस्ट | Image: X/Auraiya Police

Auraiya Murder Case Update: उत्तर प्रदेश के मेरठ के बाद औरैया हत्याकांड से पूरे देश में सनसनी मच गई है। इस हत्याकांड के पीछे अभी तक अलग-अलग धारणाएं सामने आई है जैसे कि प्रगति की शादी जबरन दिलीप के साथ कर दी गई थी। लेकिन अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है कि प्रगति और दिलीप के बीच 4 सालों से अफेयर चल रहा था। दरअसल साल 2019 में प्रगति की बड़ी बहन पारुल की शादी दिलीप के बड़े भाई संजय के साथ हुई थी इस रिश्ते की वजह से प्रगति दिलीप की साली लगती थी और दोनों के बीच हंसी मजाक कब प्यार में बदल गया इसका पता ही नहीं चला। इस बीच प्रगति का अफेयर उसके गांव में रहने वाले अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव से भी हो गया था। दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गए थे। जब बात घरवालों को पता चली तो उन्होंने प्रगति की इंटरमीडिएट के बाद पढ़ाई बंद करवा दी।
 

इतने सब कुछ के बाद भी जब प्रगति और अनुराग कई बार रंगे हाथों पकड़े गए तो प्रगति के घरवालों ने आनन-फानन में दिलीप के साथ उसकी शादी करवा दी। वहीं प्रगति की बड़ी बहन ने बताया था कि उनका परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है इसलिए दिलीप प्रगति के लिए एक बेहतर रिश्ता साबित होगा ये कहकर उसने भी इस शादी पर मुहर लगा दी थी। वहीं घरवालों की कड़ाई और अपने प्रेमी अनुराग से दूरी हो जाने की वजह से प्रगति के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था। एक तरफ जहां मंडप सजा था और 7 जन्मों के लिए फेरे चल रहे थे वहीं प्रगति के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था। चूंकि प्रगति की पहले से इस घर में रिश्तेदारी थी तो इस रिश्ते में भी कई अनकही सच्चाई छिपी हुई थी। 5 मार्च को प्रगति और दिलीप दोनों शादी के बंधन में तो बंध गए लेकिन किसे पता था कि प्रगति आगे क्या खेलने वाली है?
 

प्रगति ने शादी के 15वें दिन ही करवा दी पति की हत्या

प्रगति ने शादी के 15वें दिन ही अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी। इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड प्रगति और उसका प्रेमी अनुराग थे। दरअसल प्रगति ने शादी से पहले ही अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बना लिया था और शादी के बाद सुहागरात के दिन ही पति की हत्या की नाकाम कोशिश की लेकिन शादी के 15वें दिन वो अपने मंसूबों में कामयाब रही और पति की सुपारी किलर्स से हत्या करवा दी। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए प्रगति शादी के बाद जब अपनी चौथ में अपने मायके गई तो अनुराग से बातचीत कर होटल में मुलाकात की जहां दोनों ने अवैध संबंध बनाए फिर रची दिलीप की हत्या की साजिश। इस साजिश को अंजाम देने के लिए थी पैसों की जरूरत। प्रगति ने मुंहदिखाई में मिले एक लाख रुपये सुपारी के लिए एडवांस दे दिए और बाकी का एक लाख रुपया उसने अपने गहने बेचकर बाद में दिए थे।


सुहागरात को प्रगति का था पति की हत्या कर देने का प्लान, लेकिन...

प्रगति ने शादी की पहली रात यानि कि सुहागरात को ही अपने पति को मारने का प्लान बना लिया था। शादी से पहले ही प्रगति और उसका प्रेमी अनुराग उसके पति को ठिकाने लगाने का प्लान बना चुके थे। शादी की पहली रात को यानि की सुहागरात को जब प्रगति ने अपने पति को रात का खाना परोसा तो उसमें उसने 'सल्फास' मिला दिया था। सल्फास गेहूं में रखने वाली वो दवा होती है जिसकी वजह से उसमें कीड़े-मकोड़े नहीं लगते हैं। इस दवा के मिलाए जाने के बाद खाने से अजीब सी स्मैल आने लगी थी। इस दुर्गंध की वजह से सुहागरात वाली रात को दिलीप ने खाना खाने से इनकार कर दिया था। इसकी वजह से प्रगति की पहली साजिश नाकाम रही। हालांकि वो निराश नहीं हुई और पति को रास्ते से हटाने के लिए किसी और प्लान पर काम करना शुरू कर दिया।

 


क्रूरता के मामले में औरैया की प्रगति ने मेरठ की मुस्कान को भी पीछे छोड़ दिया

शादी की पहली रात को ही पति को ठिकाने लगाने का नाकामयाब प्लान के बाद प्रगति ने प्लान बी तैयार किया। इस प्लान के मुताबिक वो शादी के चौथे दिन अपने मायके चौथ में वापस गई। यहां उसने अपने प्रेमी अनुराग से होटल में मुलाकात की और उसके साथ अवैध संबंध बनाए। थोड़ी देर के बाद दोनों ने मिलकर प्रगति के पति दिलीप की हत्या का प्लान बनाया। इस प्लान के मुताबिक दोनों ने सुपारी किलर्स को एक लाख रुपए एडवांस में दिए ये पैसे प्रगति ने अपनी मुंह दिखाई से इकट्ठा किए थे। बाकी का पैसा काम होने के बाद प्रगति ने अपने जेवर बेचकर देने को कहा था। इस पूरी कहाने में क्रूरता के मामले में औरैया की प्रगति ने मेरठ की मुस्‍कान रस्‍तोगी को पीछे छोड़ दिया था।  


ऐसे दिया गया था दिलीप की हत्या को अंजाम

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया प्रगति अपनी इस शादी ने खुश नहीं थी वो अपने प्रेमी अनुराग से शादी करना चाहती थी जो कि उसके घर वालों को पसंद नहीं था। इसके बाद उसकी शादी उसकी बड़ी बहन के देवर दिलीप से जबरन करवा दी गई। अब प्रगति ने ऐसे में दिलीप से खुद को अलग करने और प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर जीवन बिताने का फैसला किया। इसके लिए सबसे पहले उसने अपने पति दिलीप को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। प्रगति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक सुपारी किलर को तलाशा और 2 लाख में दिलीप के कत्ल की साजिश रची गई। प्रगति ने मुंह दिखाई के पैसे से एक लाख रुपए सुपारी किलर्स को एडवांस भेजे और बाकी का पैसा उसने अपने जेवर बेचकर दिया। एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मैनपुरी के भोगांव के रहने वाले दिलीप को 19 मार्च के दिन औरैया के बेला क्षेत्र में पटना नहर के पास बाइक सवार तीन युवक मिले और दिलीप को काम दिखाने करीब 8 किमी दूर पलिया गांव ले गए। यहां पर उन लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से दिलीप पर हमला किया और बाद में उसके सिर में गोली मार दी। अगले दिन 20 मार्च की रात को इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः सुहागरात को ही पति की हत्या की साजिश, दिया था जहर लेकिन...

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 23:03 IST