अपडेटेड 19 January 2026 at 13:20 IST

Prateek Yadav: अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव अपर्णा को देंगे तलाक? वायरल हुई पोस्ट की क्या है सच्चाई

सपा मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपर्णा पर पारिवारिक रिश्ते खराब करने का आरोप लगाया।

Follow :  
×

Share


Prateek Yadav Aparna Yadav | Image: Social Media

Prateek Yadav: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार में बड़ी फूट सामने आई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने की बात कही है। उनके इस ऐलान से कोहराम मच गया है। 

प्रतीक यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये तलाक लेने का ऐलान किया। उन्होंने पोस्ट में पत्नी और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उन्हें जल्द से जल्द तलाक दे देंगे। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने अपर्णा पर परिवार बिखेरने का भी आरोप लगाया।

प्रतीक ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि ‘मैं इस स्वार्थी महिला को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं। उसने मेरे पारिवारिक रिश्ते खराब कर दिए। वह बस मशहूर और प्रभावी बनना चाहती है।’

अपर्णा यादव को बताया स्वार्थी

उन्होंने आगे लिखा, ‘अभी मेरी मानसिक स्थिति बहुत खराब है और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उन्हें सिर्फ अपनी ही चिंता है। मैंने इतनी स्वार्थी महिला कभी नहीं देखी और मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उनसे हुई।’

अपर्णा से क्यों तलाक ले रहे प्रतीक?

प्रतीक यादव का यह पोस्ट मिनटों में सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर पति-पत्नी के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात तलाक तक जा पहुंची है। हालांकि, इस पर फिलहाल अपर्णा यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक यादव के अकाउंट हैक होने की बात सामने आ रही है। 

प्रतीक यादव और अपर्णा की 2019 में हुई शादी 

प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की मुलाकात एक पार्टी में कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी। ईमेल एक्सचेंज के बाद दोस्ती हुई। बताया जा रहा है कि प्रतीक ने ही अपर्णा को प्रपोज किया था। प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से 2019 में शादी की थी। जहां प्रतीक रीयल स्टेट कारोबार से जुड़े हैं, वहीं अपर्णा बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़कर जीत चुकी हैं। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए नितिन नवीन आज भरेंगे नामांकन

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 12:51 IST