अपडेटेड 17 May 2025 at 17:50 IST
कम कपड़ों में कॉलगर्ल्स का कैटवॉक, मसाज के नाम पर गंदा खेल...यूपी के इस शहर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार
ताजमहल के लिए मशहूर यूपी का आगरा अब जिस्मफरोशी के काले धंधे को लेकर बदनाम हो रहा है। आए दिन यहां छापेमारी में देह व्यापार के अड्डे पकड़े जा रहे हैं।
ताजमहल के लिए मशहूर यूपी का आगरा अब जिस्मफरोशी के काले धंधे को लेकर बदनाम हो रहा है। आए दिन यहां छापेमारी में देह व्यापार के अड्डे पकड़े जा रहे हैं। होटलों के बाद अब स्पा सेंटर इस धंधे के लिए पसंदीदा जग बनता जा रहा है। स्पा संचालक कायदे-कानूनों को ताख पर रख ग्राहकों को देश और विदेश से मंगाई गईं लड़कियां परोस रहे हैं। अब ताजगंज इलाके के एक स्पा सेंटर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कम कपड़े पहने कॉलगर्ल्स कैटवॉक करती दिख रही हैं।
वीडियो स्पा सेंटर के रिसेप्शन का है। यहां ग्राहक को लुभाने के लिए अंधेरे में रंग बिरंगी लाइटों के बीच हसीनाएं कैटवॉक कर रही हैं। आपको बता दें कि देह व्यापार के अड्डों को वैध बनाने के लिए दलालों ने इसे हाईटेक कर स्पा सेंटर या आयुर्वेदिक पंचकर्मा सेंटर नाम दे दिया है। यहां काम करने वाली महिलाओं के पास मसाज करने का कोई डिप्लोमा या डिग्री नहीं है और न ही यहां कोई चिकित्सक या फिजियोथैरेपिस्ट मौजूद होता है। मानकों के अनुसार पर्याप्त रोशनी होना जरूरी है पर यहां अंधेरे में रंग बिरंगी लाइटों के बीच हसीनाओं की कैटवॉक कराया जा रहा है।
VIDEO में और क्या-क्या दिख रहा है
फतेहाबाद रोड स्थित एक बड़े होटल के सामने स्थित स्पा सेंटर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिसेप्शन पर बैठा युवक ग्राहक से बात करता है। दाम तय होने के बाद पीछे का एक गेट खोलकर आवाज लगाता है। इसके बाद एक-एक कर चार युवतियां कम कपड़ों में मॉडल की तरह कैटवाक करती आती हैं। पेमेंट के बाद युवक ग्राहक को एक अंधेरे केबिन में भेजता है। यहां युवती आगे की बात करती है। दाम तय न होने पर ग्राहक फिर युवक को बुलाता है और युवक आकर दाम तय करता है। इसके बाद ग्राहक की इच्छा पूरी कर दी जाती है।
इन इलाकों में धड़ल्ले से चल रहा है स्पा के अंदर देह व्यापार
आगरा के ताजगंज,सिकंदरा,जगदीशपुरा क्षेत्र में धड़ल्ले से स्पा सेंटर चल रहा है। इन स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी का धंधा भी खूब फलफूल रहा है। देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को सुविधाएं देने के लिए होटलों में भी व्यवस्था कराई जाती है। ऑन डिमांड हसीनाएं बुलाई जाती हैं। इस गलीच धंधे में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सफेदपोश भी मदद करते हैं। आगरा में कई बार स्पा सेंटरों पर छापामार कार्रवाई हुई है। जहां पर संदिग्ध अवस्था में लड़कियां और ग्राहकों को हिरासत में लिया गया है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 17:50 IST