अपडेटेड 26 October 2025 at 14:42 IST

आगरा : घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला, बरसाए ईंट और पत्थर, चिल्लाते रहे महिला और बच्चे- VIDEO

आगरा से दबंगों का डरादेने वाला वीडियो सामने आया है। कोचिंग जा रहे छात्र को पिटने के बाद, गुंडों ने उसके घर पर पथराव और फायरिंग की कोशिश की। घर में घुसकर परिवार को मारने की कोशिश की गई।

Follow :  
×

Share


Agra Family Assault CCTV Viral: आगरा से एक डरा देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर और वीडियो में आ रही आवाजें सुनकर किसी की भी दिल की धड़कनें बढ़ जाएगी। वीडियो में एक घर के बाहर कुछ लोग खुलेआम गुंडई  कर रहे हैं, घर के बाहर से पथराव कर रहे हैं और घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, हैरान और परेशान कर देने वाली बात यह भी है कि घर में मौजूद लोगों की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया। घर से चिल्लाने की आवाजें आती रही, जिसे सुन रूह कांप उठे। ये मामला कोचिंग जा रहे छात्र से मारपीट से शुरू हुआ था, जहां छात्र को दबंगों ने बीच सड़क पर बुरी तरह से पीटा था।

घर के बाहर हुई इस गुंडई का वीडियो सामने आया है। लोगों ने बताया कि घर के बाह फायरिंग की भी कोशिश की गई, एक युवक के हाथ में पिस्टल भी थी।घर के बाहर हो रहे हमले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से 5 लोगों को हिरासत में लिया।

घर में लगे सीसीटीवी को चूर-चूर…

घटना के बाद पुलिस ने खुद की तरफ से मुकदमा दर्ज किया। एसीपी ने बताया कि, फिलहाल मामले में आगे की जांच कर रही है और गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। ट्रांस यमुना कीर्ति बिहार क्षेत्र का ये पूरा मामला बताया जा रहा है। 

दहशत भरा ये पूरा मंजर CCTV में कैद हो गया। दबंगों ने परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। आधा दर्जन युवकों ने घर में घुसकर ईंट-पत्थरों की बौछार कर दी, घर में अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को चूर-चूर कर दिया। महिलाएं-बच्चे डर के मारे कमरों में छुप गए, चीख-पुकार मच गई। हमले का एक और घर के अंदर का वीडियो भी सामने आया है जो CCTV कैमरा टूटने से ठीक पहले का है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन पीड़ित परिवार की जान पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: समर्थक लगा रहे थे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे तभी टूट गया मंच

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 October 2025 at 14:42 IST