अपडेटेड 29 January 2025 at 08:22 IST
BREAKING: महाकुंभ में भगदड़ से हड़कंप, रामभद्राचार्य सहित संतों ने श्रद्धालुओं से स्नान को लेकर की ये अपील
महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ की घटना के बाद जगदगुरु रामभद्राचार्य सहित कई संतों ने श्रद्धालुओं से अमृत स्नान को लेकर खास अपील की है।
Mahakumbh Stampede 2025: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान से पहले भगदड़ मच गई। मौनी अमावस्या के कारण संगम क्षेत्र में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ करोड़ों में पहुंच गई। मेला क्षेत्र में एक अफवाह की वजह से भगदड़ मच गई। हादसे में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने की खबर है, हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जबकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। इस बीच रामभद्राचार्य, देवकीनंदन ठाकुर सहित सभी संतों ने श्रद्धालुओं से स्नान को लेकर खास अपील की है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ की घटना मंगलवार देर रात को हुई है। दूसरे अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग संगम नोज पर जुटे थे। इसी दौरान कथित दौर पर एक अफवाह फैली की साधु-संतों का अमृत स्नान शुरू हो गया है। फिर लोगों में संगम घाट पर पहुंचने की होड़ मच गई और इस दौरान भगदड़ मच गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हैं। हादसे के बाद अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। इस बीच संतों ने भी संगम आने वाले श्रद्धालुओं से खास अपील की है।
देवकीनंदन ठाकुर ने की श्रद्धालुओं से ये अपील
भगदड़ की घटना के बाद आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, मौनी अमावस्या का स्नान चल रहा है। आज मैं संगम घाट पर नहीं गया क्योंकि वहां भीड़ बहुत ज़्यादा है। पूरी गंगा और यमुना की धारा में 'अमृत' बह रहा है। अगर आप कहीं भी गंगा या यमुना में स्नान करेंगे तो 'अमृत' आपको प्राप्त होगा। ये आवश्यक नहीं है कि संगम में ही आपको डुबकी लगानी है।
आज के बजाय वसंत पंचमी पर आएं-रवींद्र पुरी
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने भी श्रद्धालुओं से मेला क्षेत्र में ना आने की अपील की है। उन्होंने कहा, मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं। यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए।
आज का अमृत स्नान रद्द
साध्वी निरंजन ज्योति ने महाकुंभ क्षेत्र में हुई भगदड़ की घटना पर कहा, यह दुखद घटना है। जो भी हुआ वो ठीक नहीं हुआ। अखाड़ा परिषद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए अमृत स्नान को रद्द करने का फैसला लिया है।
निकट वाले घाट पर ही स्नान करें-रामभद्राचार्य
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भी मौनी अमावस्या पर होने वाले महाकुंभ में अमृत स्नान को लेकर श्रद्धालुओं से खास अपील की है। उन्होंने कहा, महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि आज क्षमता से अधिक भीड़ प्रयागराज में आ गई है, इसलिए अपने निकट वाले घाट पर ही स्नान करें। अभी शिविर से जाने का भी आग्रह नहीं करें। सब लोग अपनी सुरक्षा में रहें, एक दूसरे की सुरक्षा करें। अखाड़ों से कहूंगा, आज का अमृत स्नान निरस्त कर दिया जाए।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 08:05 IST