अपडेटेड 14 December 2025 at 19:57 IST
Pollution: प्रदूषण से बेकाबू हालात के बीच दिल्ली के बाद अब NCR के इस शहर में भी स्कूल हुए बंद, आदेश जारी
Delhi-NCR Pollution: प्रदूषण की वजह से दिल्ली-NCR में हालात बिगड़े हुए हैं, जिसके चलते यहां ग्रैप 4 के तहत पाबंदियां भी लागू है। इस बीच दिल्ली के स्कूलों को हाइब्रिड मोड़ पर चलाने का आदेश पहले ही जारी हो चुका है। दिल्ली के बाद अब NCR के एक और शहर में स्कूल बंद कर दिए गए।
Schools closed: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार 400 पार बना हुआ है, जिसके चलते ग्रैप 4 के तहत पाबंदियां भी लागू हैं। वहीं, दिल्ली में 10वीं और 12वीं को छोड़कर स्कूलों को हाइब्रिड मोड अपनाने का आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली के बाद अब NCR के और शहर में स्कूलों और कोचिंग सेंटरों के संचालन को लेकर आदेश जारी कर दिए गए है।
इस वक्त दिल्ली समेत पूरे NCR की हवा जहरीली बनी हुई है। AQI खतरनाक श्रेणी में है, जिसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं भी हो रही हैं। प्रदूषण के चलते सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
5वीं क्लास तक अब चलेंगी ऑनलाइन क्लास
प्रदूषण से बिगड़े हालातों के बीच दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में भी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्री-नर्सरी से कक्षा 5 तक की पढ़ाई ऑनलाइन और कक्षा 6 से 9 और 11वीं की कक्षाएं हाइब्रिड मोड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में चलेंगी।
सख्ती से करना होगा आदेश का पालन
गाजियाबाद जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से ये आदेश जारी किया गया है। सभी बोर्डों के स्कूल (माध्यमिक शिक्षा परिषद, CBSE, ICSE, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड व अन्य) और कोचिंग सेंटर संचालकों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए गए।
इससे पहले कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने शनिवार, 14 दिसंबर को ही दिल्ली समेत पूरे NCR में ग्रैप 4 लागू किया था। शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को हाइब्रिड मोड में कक्षाएं चलाने के निर्देश जारी किए। यह आदेश कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों पर तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
बेहद जहरीली बनी हुई है गाजियाबाद की हवा
गाजियाबाद में प्रदूषण से हालात लगातार खराब बने हुए हैं। यहां बीते 2 दिनों से AQI 400 के पार पहुंचा हुआ है। रविवार, 14 दिसंबर सुबह 7 बजे इंदिरापुरम में AQI 476, संजय नगर में 422, वसुंधरा में 481 दर्ज हुआ, जो गंभीर श्रेणी में आता है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 19:57 IST