अपडेटेड 7 March 2025 at 16:55 IST
'अयोध्या काशी के बाद अब मथुरा की बारी है, बस आप आशीर्वाद देते रहिए...', बरसना पहुंचकर CM योगी ने किया बड़ा ऐलान
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ की सफलता इसका एक उदाहरण है, ऐसी काशी का कायाकल्प हुआ है, अब तो बारी श्री ब्रजभूमि की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बरसाने में रंगोत्सव-2025 के मौके पर बरसाना पहुंचे औरह हुरियारों के ऊपर पुष्प वर्षा की। इस दौरान लोगों के संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बड़ा ऐलान भी कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में काशी का कायाकल्प हुआ है, अयोध्या में रामलला के 500 वर्षों के बाद विराजमान होने के अवसर पर अयोध्या को त्रेता युग की तरह फिर से सुंदरतम नगरी में से एक बनाने का काम किया गया और अब जब महाकुंभ प्रयागराज के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के बाद अब हमें फुर्सत मिली है। यद्यपि यहां कार्य पहले प्रारंभ हो गए थे लेकिन इस बार हमने बजट में विशेष प्रावधान किए हैं। आस्वस्त रहिए बस आप आशीर्वाद देते रहिए।
सीएम योगी ने कहा कि विचार करिए जैसे अयोध्या आज सुंदरतम नगरी बन रही है। हमारा प्रयागराज सचमुच तीर्थ का राजा बना करके चमकता हुआ दिखाई दे रहा है। दैदीप्यमान सूर्य के रूप में पूरी दुनिया को दिखाई दे रहा है। महाकुंभ की सफलता इसका एक उदाहरण है, ऐसी काशी का कायाकल्प हुआ है, अब तो बारी श्री ब्रजभूमि की है।
अयोध्या-काशी-प्रयाग जैसा होगा ब्रजभूमि का विकास- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, नंदगांव, गोवर्धन, और बलदेव, इन सभी के विकास के लिए पैसे की कोई सीमा नहीं होगी। मैंने पहले भी कहा विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए मैंने होली के अवसर पर राधा रानी के श्री चरणों में इससे बड़ा निवेदन करने का मौका दूसरा नहीं मिलने वाला क्योंकि इस समय उनका आशीर्वाद विशेष रूप से मिलता है और इसीलिए यह सब सफर में उनके चरणों में अपने सभी माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ पूज्य संतों के सानिध्य में निवेदन कर लो और इस बात के लिए आस्वस्त कर लो कि उनकी कृपा बनी रहे। यहां का विकास होगा, पूरा विकास होगा, जैसे अयोध्या में, जैसे प्रयागराज में, जैसे काशी में, जैसे मां विंध्यवासिनी धाम में आपको दिखाई दे रहा है वैसे ही विकास के कार्य इसी रूप में आगे बढ़ेंगे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 7 March 2025 at 16:55 IST