अपडेटेड 18 June 2025 at 10:36 IST
'मौत का सफर'! मुंबई से मुजफ्फरनगर आ रही ट्रेन का बंद हुआ AC, गर्मी से हुई पैसेंजर की मौत; मचा बवाल तो रेलेवे अधिकारी ने बताया सच
सरफराज की हालत बिगड़ती देख अन्य यात्रियों ने तुरंत आरपीएफ को सूचित किया। औड़िहार स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया गया और सरफराज को पास के सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
मुंबई से मुजफ्फरनगर जा रही पवन एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक यात्री की गर्मी से मौत हो गई। घटना ट्रेन के B2 कोच में हुई, जहां एसी अचानक खराब हो गया और कोच में बैठे यात्रियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। मृतक की पहचान सरफराज अंसारी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के मोतिहारी के रहने वाले थे और मुंबई के धारावी में परिवार के साथ रहकर जीवन यापन कर रहे थे।
सरफराज पिछले चार वर्षों से डायलिसिस पर थे, लेकिन इस बार वह अपने गांव भाई और बहन की शादी में शामिल लौट रहे थे। ट्रेन में सरफराज अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ यात्रा कर रहे थे और B2 कोच की 23 और 24 नंबर सीट पर सवार थे। वाराणसी तक की यात्रा सामान्य रही। परिवार ने एक साथ भोजन भी किया। लेकिन जैसे ही ट्रेन वाराणसी से गाजीपुर की ओर आगे बढ़ी और औड़िहार जंक्शन से पहले पहुंची, B2 कोच का एसी अचानक बंद हो गया। तापमान में भारी बढ़ोतरी और बंद बोगी में उमस ने सरफराज की तबीयत बिगाड़ दी। पहले उन्हें घबराहट होने लगी। वह कभी खिड़की के पास तो कभी ट्रेन के गेट के पास हवा लेने जाने लगे।
अस्पताल पहुंचते ही हो गई मौत
सरफराज की हालत बिगड़ती देख अन्य यात्रियों ने तुरंत आरपीएफ को सूचित किया। औड़िहार स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया गया और सरफराज को पास के सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी नाक और कान से झाग निकल रहा था, जो अत्यधिक गर्मी और शारीरिक तनाव का संकेत है।
पत्नी के सामने पति की मौत
सरफराज की पत्नी शबनम ने बताया कि यात्रा के दौरान उनके पति पूरी तरह ठीक थे, यहां तक कि खाना भी खाया। लेकिन जैसे ही एसी बंद हुआ, उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। “वो बार-बार खिड़की के पास जा रहे थे, उन्हें घबराहट हो रही थी। सरफराज की पत्नी सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं। 19 और 20 जून को सरफराज के भाई और बहन की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए उनका पूरा परिवार गांव जा रहा था। लेकिन गांव पहुंचने से पहले ही सरफराज की मौत हो गई। सरफराज की मौत के बाद उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।उनके घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। जब इस घटना को लेकर रेलवे पीआरओ अशोक कुमार से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, “एसी खराब होने की वजह से मौत नहीं हुई है। यात्री की दोनों किडनी फेल थीं, इसी कारण उनकी मृत्यु हुई।” उन्होंने यह भी कहा कि कोई वीडियो बयान जारी नहीं किया जाएगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 10:36 IST