अपडेटेड 26 October 2024 at 10:32 IST

UP NEWS: चित्रकूट में एक मकान से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार

UP NEWS: चित्रकूट में एक मकान से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया गया है। साथ ही मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: IANS

UP NEWS: चित्रकूट जिला मुख्यालय के कर्वी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारकर एक मकान से भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी।

कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उपेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहर के जगदीशगंज मुहल्ले में शुक्रवार को छापा मारकर एक मकान से बड़ी तादाद में पटाखे बरामद किए गए हैं। इस सिलसिले में पकड़ा गया व्यक्ति कुलदीप गुप्ता पटाखा भंडारण का कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि बरामद पटाखों को दमकल विभाग को सौंप कर उनकी गिनती करायी जाएगी। इसके बाद उन्हें निष्क्रिय कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: कुछ लोगों को 'द्रविड़म' से दिक्कत है: तमिलनाडु के CM स्टालिन

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 10:32 IST