अपडेटेड 25 August 2025 at 07:51 IST
UP के बुलंदशहर में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरे टैक्टर को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 8 की मौत; 40 से ज्यादा घायल
Bulandshahr Accident News: ट्रैक्टर में सवार होकर करीब 60 लोग कासगंज जिले से राजस्थान जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया।
UP Bulandshahr Accident News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटाल गांव के पास गोगाजी भक्तों से भरे ट्रैक्टर को और एक कंटेनर ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में टैक्टर में सवार 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
ट्रैक्टर में करीब 60 श्रद्धालु सवार थे। सभी कासगंज से जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए गोगामेड़ी राजस्थान जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।
हादसे पर आया SSP का बयान
बुलंदशहर के SSP दिनेश कुमार सिंह ने हादसे की सूचना देते हुए बताया, "देर रात करीब 2:15 बजे अलीगढ़ बॉर्डर पर NH 34 पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। करीब 60-61 लोग ट्रैक्टर में सवार होकर कासगंज जिले से राजस्थान जा रहे थे। पीछे से तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर पलट गया और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए।"
उन्होंने बताया कि हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। 45 लोगों का अभी इलाज चल रहा है, जिनमें से 3 को छोड़कर बाकी सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। वो तीनों अभी वेंटिलेटर पर हैं। ट्रैक्टर को मौके से हटा दिया गया है। जिस ट्रक की वजह से हादसा हुआ, वो पुलिस की हिरासत में है।"
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैक्टर में सवार श्रद्धालु उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फौरन ही दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिला मजिस्ट्रेट और एसएसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों के शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 August 2025 at 07:51 IST