अपडेटेड 13 February 2025 at 10:34 IST
UP: लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा, पार्टी से लौट रहे युवकों की कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर; 4 की मौत
युवक पार्टी में शामिल होने के बाद कार से घर वापस जा रहे थे। तभी उनकी कार सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
Lakhimpur Kheri Accident News: लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र में रकेहटी कस्बे के पास एक कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने से चार युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान निघासन कोतवाली क्षेत्र के चौधरीपुरवा गांव निवासी संजय (24), रजनीश (19), लवकुश (23) और साइकिल ‘मैकेनिक’ अंसार के रूप में हुई है। उसने बताया कि हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान दिग्विजय, अरुण और रवि के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि संजय, रजनीश, लवकुश, दिग्विजय, अरुण और रवि बुधवार रात निघासन में एक पार्टी में शामिल होने के बाद कार से घर वापस जा रहे थे लेकिन तभी रकेहटी कस्बे के पास निघासन-ढखेरवा मार्ग पर उनकी कार सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
उसने बताया कि इस दुर्घटना में संजय, रजनीश और लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई तथा साइकिल की मरम्मत कर रहा एक साइकिल ‘मैकेनिक’ भी घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 10:34 IST