अपडेटेड 18 February 2025 at 12:41 IST
UP के इटावा में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार 3 लोगों की मौत, कुंभ में स्नान कर लौट रहे थे
महाकुंभ से लौट रही एक कार ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार पांच श्रृद्धालु घायल हो गए थे। इनमें से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
Accident News: महाकुंभ से राजस्थान लौट रही कार और दूसरी ओर से आ रहे एक ट्रक के बीच कानपुर आगरा राजमार्ग पर टक्कर हो जाने से दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। सोमवार को हुए इस हादसे में एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर-इटावा-आगरा छह लेन वाला राजमार्ग है। इस राजमार्ग पर, इटावा जिले के थाना जसवंत नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पदमपुरा के पास प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक कार सोमवार को ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार पाँच श्रृद्धालु घायल हो गये ।
उन्होंने बताया कि इनमें से दो महिलाओं... 65 वर्षीय मीरा देवी, 60 वर्षीय कमलेश कुमारी और 65 वर्षीय बच्चू सिंह की मौके पर मौत हो गई । कार चला रहे मोहन सिंह तथा राज कुमारी नामक महिला का इलाज चल रहा है।
एसपी त्रिपाठी के अनुसार, सभी लोग कार से राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना नदलोई के ग्राम उदरवदा जा रहे थे।
हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसवंत नगर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है । मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
यह भी पढ़ें: मायावती को लेकर उदित राज ने ऐसा क्या कह दिया, भड़के भतीजे आकाश आनंद; UP पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 12:41 IST