अपडेटेड 18 February 2025 at 10:36 IST
मायावती को लेकर उदित राज ने ऐसा क्या कह दिया, भड़के भतीजे आकाश आनंद; UP पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
उदित राज के मायावती का 'गला घोंटने' वाले दिए बयान पर सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस नेता के बयान पर उनके भतीजे आकाश आनंद भड़क उठे हैं।
- भारत
- 4 min read

Udit Raj statement on Mayawati: कांग्रेस नेता उदित राज के BSP सुप्रीम मायावती को लेकर दिए विवादित बयान पर बवाल मच गया है। मायावती के भतीजे और उनके राजनीतिक उत्ताराधिकारी माने जाने वाले आकाश आनंद का पारा हाई हो गया है। उन्होंने उदित राज की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है।
कांग्रेस नेता उदित राज अक्सर ही विवादित बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिन उन्होंने मायावती को लेकर विवादित बयान दिया। कांग्रेस लीडर ने कहा कि BSP की चीफ मायावती ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है, अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है।
उदिता राज के विवादित बयान पर फूटा आकाश आनंद का गुस्सा
उदित राज के बयान पर BSP नेता आकाश आनंद आगबूबला हो गए। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि जिस तरह की धमकी दी गई है वो हम बहुजन मिशन के करोड़ों सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं है।
कांग्रेस नेता के बयान की आलोचना करते हुए आकाश आनंद ने लिखा, "लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहेब के कुछ पुराने सहयोगी और कभी भाजपा कभी कांग्रेसी चमचे उदित राज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है। जबकि उदित राज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात है। उसे बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है जिससे वो किसी दल की चमचागिरी करके सांसद या विधायक बन सके। इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है।"
Advertisement
उन्होंने आगे लिखा, "मैं बहुजन मिशन का युवा सिपाही हूं, लेकिन बाबा साहेब और मान्यवर साहेब के मिशन को इससे ज्यादा समझता हूं। आज इसकी भाषा में जिस तरह की धमकी है वो हम बहुजन मिशन के करोड़ों सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं है। अपने स्वार्थ में मान्यवर साहेब के मिशन को भूलकर ये चमचा आज देश के करोड़ों दलित, शोषित, वंचित, गरीबों को राजनैतिक ताकत के साथ सामाजिक और आर्थिक मुक्ति दिलाने वाली मायावती जी को 'गला घोंटना' की धमकी दे रहा है।"
यूपी पुलिस से कहा- 24 घंटे में गिरफ्तार करो, नहीं तो...
आकाश ने उदित राज की गिरफ्तारी के लिए अल्टीमेटम देते हुए कहा, "मैं यूपी पुलिस से साफ कहना चाहता हूं कि 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है।"
Advertisement
मायावती भी कांग्रेस पर भड़कीं
उदित राज के विवादित बयान पर खुद BSP सुप्रीमो मायावती भी कांग्रेस पर भड़क गई हैं। उन्होंने तीन ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा और उदित राज को भी घेरा। उन्होंने कहा, "कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आकाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं उनसे बहुजन समाज को सावधान रहने और उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है।"
क्या कहा था उदित राज ने...?
लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता ने मायावती को लेकर विवादित बयान दिया। वह कहते दिखे, "अपने सगे-संबंधियों को कैसे मारोगे? तो श्रीकृष्ण ने कहा कि कोई सगा संबंधी नहीं है। न्याय के लिए लड़ों और मार दो अपने लोगों को। आज उसी मोड़ पर हमारे श्रीकृष्ण ने मुझे कह दिया है कि सबसे पहले जो अपना दुश्मन है उसको मार दो। जो सामाजिक न्याय का दुश्मन है, जिसका जिक्र प्रेस रिलीज में भी किया है। मायावती ने सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा हैं, अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है।"
बता दें कि पहले उदित राज BSP में ही थे। इसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन की और दिल्ली से सांसद भी बने। फिर वह बीजेपी से कांग्रेस में आ गए थे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 10:36 IST