अपडेटेड 17 October 2025 at 15:56 IST

UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दो विदेशी कर थे पेशाब, तभी बेकाबू कार ने रौंद डाला, दोनों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में दो थाई नागरिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Follow :  
×

Share


Speeding Car Allegedly Driven By Teenager Kills 65-Year-Old Man Near Mullanpur Air Force Station | Image: Representational

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे में दो थाई नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। बांगरमऊ के सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम बांगरमऊ इलाके में हुई। दोनों व्यक्ति उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में रहने वाली एक थाई मूल की महिला से काम से संबंधित मीटिंग के बाद दिल्ली जा रहे थे।

सड़क किनारे शौच कर रहे थे विदेशी

महिला की पहचान प्रोकोब वांगसोम्बुन के रूप में हुई है। जो लगभग 15 सालों से श्रावस्ती के एक मंदिर में रह रही थी और दोनों पुरुषों के साथ यात्रा कर रही थी। पुलिस ने कहा, "दोनों विदेशी नागरिक अपनी कार सड़क किनारे खड़ी करके शौच के लिए बाहर निकले थे, तभी सामने से आ रही एक कार का टायर फट गया और वह उनसे टकरा गई। कार दोनों को कई मीटर तक घसीटती हुई खाई में गिर गई।"

पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय अनन और 40 वर्षीय सकुलसुख गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना जिस वाहन से हुई उसका चालक और दो लोग सुरक्षित बच गए।

यह भी पढ़ें- 

सास-दामाद में मोहब्बत, संबंध बनाते हुए वीडियो...बागपत में हत्या से सनसनी

 

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 17 October 2025 at 15:56 IST