अपडेटेड 24 February 2025 at 18:12 IST
BREAKING: UP से बड़ी खबर, IPS कल्पना सक्सेना पर हमला करने वाले तीन सिपाहियों को 10-10 साल जेल की सजा
UP News : बरेली की तत्कालीन SP ट्रैफिक रही कल्पना सक्सेना ने 2010 में अवैध वसूली करते हुए पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा था।
Bareilly News: बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट ने SP ट्रैफिक रहीं कल्पना सक्सेना पर जानलेवा हमला करने के मामले में अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने 3 पुलिसकर्मियों समेत 4 लोगों को दोषी मानते हुए 10-10 साल की सजा और 50-50 रुपये का जुर्माना लगाया है। 14 साल पहले 2010 में दोषियों ने बरेली की तत्कालीन SP ट्रैफिक रही कल्पना सक्सेना को कार से कुचलने की कोशिश करते हुए करीब 200 मीटर तक घसीटता था और IPS अधिकारी के साथ जमकर मारपीट की थी।
IPS कल्पना सक्सेना फिलहाल गाजियाबाद में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ADCP) के पद पर तैनात हैं। सोमवार को बरेली में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार गुप्ता के कोर्ट जब IPS पर हमले में दोषी तीन सिपाहियों रविन्द्र, रावेंद्र और मनोज को 10–10 साल की सजा सुनाई तो फूट-फूटकर रोने लगे।
अवैध वसूली करते पकड़ा था
ये पूरा मामला बरेली के थाना कैंट क्षेत्र का है। कल्पना सक्सेना 2010 में SP ट्रैफिक बरेली के पद पर तैनात थीं। 2 सितंबर, 2010 को उन्होंने अवैध वसूली करते हुए पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा था। SP के हाथों पकड़े जाने पर तीनों सिपाहियों ने SP कल्पना पर जानलेवा हमला कर दिया था। सिपाही रविन्द्र, रावेंद्र और मनोज ने उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की थी। जिसके बाद कल्पना सक्सेना ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।
200 मीटर तक घसीटा
कल्पना सक्सेना को सूचना मिली थी 3 सिपाही एक गुंडे धर्मेंद्र के साथ मिलकर अवैध वसूली कर रहे हैं। जिसके कारण दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लगा था। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कल्पना ने देखा कि हाईवे पर ट्रकों की लंबी लाइन लगी थी और तीनों सिपाही ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली कर रहे थे। इसके बाद आरोपी एसपी पर हमला कर भागने की कोशिश करने लगे। IPS सिपाहियों को पकड़ना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से कुचलने की कोशिश की और करीब 200 मीटर तक घसीटा। इस हमले में कल्पना सक्सेना गंभीर घायल हो गई थीं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 17:56 IST