अपडेटेड 15 February 2025 at 09:32 IST

Prayagraj: बस और SUV की आमने-सामने की टक्कर में 10 लोगों की मौत

Prayagraj: प्रयागराज में बस और एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: META AI

Prayagraj: प्रयागराज जिले में यमुना नगर के मेजा थाना अंतर्गत राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बस और एक एसयूवी की आमने-सामने की टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ के कोरबा से श्रद्धालु एसयूवी से महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे लेकिन तभी राजमार्ग पर प्रयागराज की तरफ से जा रही एक बस से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई और बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। 

उन्होंने बताया कि बस में भी श्रद्धालु ही सवार थे। 

ये भी पढ़ें: MP: मोटरसाइकिल पर डंपर पलटने से दो लोगों की मौत, ग्रामीणों ने वाहनों में लगाई आग

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 09:32 IST