अपडेटेड 15 February 2025 at 09:28 IST

MP: मोटरसाइकिल पर डंपर पलटने से दो लोगों की मौत, ग्रामीणों ने वाहनों में लगाई आग

MP: मोटरसाइकिल पर डंपर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। जिसके चलते ग्रामीणों ने वाहनों में आग लगाई।

Follow : Google News Icon  
noida accident
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: freepik

MP: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक डंपर ट्रक के मोटरसाइकिल पर पलट जाने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और कुछ बसों एवं ट्रकों में आग लगा दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना अमीलिया घाटी के समीप शुक्रवार शाम को हुई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष खत्री ने पत्रकारों को बताया कि अडाणी समूह की खदान से जुड़ा एक डंपर यहां मोटरसाइकिल पर पलट गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई।

खत्री ने कहा कि दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पांच बसों और तीन डंपरों में आग लगा दी। उन्होंने फैक्टरी क्षेत्र में भी घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

Advertisement

मृतकों की पहचान रामलल्लू यादव और राम सागर प्रजापति के रूप में हुई है।

खत्री ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है, कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Update: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानिए आपके शहर में कितना हुआ सस्ता और महंगा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 09:28 IST