अपडेटेड 25 February 2024 at 22:52 IST

UP से बड़ी खबर, राज्यसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज; आज रात तक BJP के सभी विधायकों को लखनऊ बुलाया

Lucknow News: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज रात यानी 25 फरवरी की रात तक BJP के सभी विधायकों को लखनऊ बुलाया गया है।

Follow :  
×

Share


UP CM Yogi Adityanath. | Image: PTI

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज रात यानी 25 फरवरी की रात तक BJP के सभी विधायकों को लखनऊ बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के जरिए NDA वोटों को सहेजने में जुटी है और इसमें वोट अलॉटमेंट की रणनीति को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश कोटे की 10 राज्यसभा सीटों के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 26 फरवरी को लोकभवन में एनडीए की बैठक होगी, जिसमें सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। जानकारी मिल रही है कि बैठक में BJP के सहयोगी दल के नेता भी शामिल हो सकते हैं।

दो विधायक हुए भाजपा में शामिल

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो-दो विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। साठ सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में अब कांग्रेस और एनपीपी दोनों के दो-दो विधायक हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री निनोंग ईरिंग (पासीघाट पश्चिम सीट) और वांगलिन लोवांगडांग (बोरदुरिया-बोगापानी निर्वाचन क्षेत्र) और एनपीपी के मुच्चू मीठी (रोइंग विधानसभा) और गोकर बसर (बसर विधानसभा) यहां स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में एक समारोह में पार्टी में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी शामिल हुए।

इन चार विधायकों के शामिल होने से भाजपा के पास अब सदन में 53 विधायक हैं, जबकि तीन निर्दलीय विधायक सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं।

इस साल अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि विधायकों के शामिल होने से "उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों और अरुणाचल प्रदेश में हमारा आधार और मजबूत होगा।"

उन्होंने कहा, “उनका पार्टी में शामिल होना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों में उनके विश्वास का प्रमाण है।” मुख्यमंत्री ने कहा, "एक साथ मिलकर, हम समावेशी विकास और जन-केंद्रित कल्याण के सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जारी रखने के लिए तत्पर हैं।"

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ेंः UP: सनातन धर्म से प्यार, फिर मुस्लिम लड़की मंतशा बनी मानसी; विधि-विधान से की हिंदू लड़के से शादी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 25 February 2024 at 20:35 IST