अपडेटेड 12 July 2024 at 09:50 IST

UP News: टीचर्स की डिजिटल अटेंडेंस पर अड़ी सरकार... CM योगी ने अफसरों को बुलाया, दिए अहम निर्देश

Uttar Pradesh News: टीचर्स की डिजिटल अटेंडेंस पर CM योगी अड़िग हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो शिक्षकों के साथ चर्चा करें और आम सहमति बनाएं।

Follow :  
×

Share


CM Yogi Adityanath | Image: ANI

UP Teacher Digital Attendance: उत्तर प्रदेश में टीचर्स की डिजिटल अटेंडेंस के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कतई ढील देने के मूड में नहीं हैं। टीचर्स की समस्याओं को दूर करने और डिजिटल अटेंडेंस को सरल बनाने के मकसद से अब मुख्यमंत्री योगी ने नई पहल शुरू की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो खुद फील्ड में उतरें और सिस्टम को सरल करते हुए टीचर्स की डिजिटल अटेंडेंस लगवाएं।

टीचर्स की डिजिटल अटेंडेंस का मुद्दा उत्तर प्रदेश में तेजी से उठा है। ज्यादातर शिक्षक ही डिजिटल अटेंडेंस के विरोध में खड़े हो चुके हैं, लेकिन शिक्षा व्यवस्था में सुधार और शिक्षकों की टाइमिंग को लेकर सरकार सख्त है। इसलिए सरकार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के लिए डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम लागू करने के अपने रुख पर अड़ी है। खैर, अभी डिजिटल अटेंडेंस को लेकर चल रहे शिक्षकों के विरोध को देखते हुए सीएम योगी ने मामले को सुलझाने की पहल की है।

'शिक्षकों के साथ चर्चा करें और आम सहमति बनाएं’

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो शिक्षकों के साथ 'चर्चा करें और आम सहमति बनाएं'। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम को शिक्षक संगठनों से बात करने का भी निर्देश दिया है। सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि टीचर्स से बातचीत कर सिस्टम को सरल बनाया जाए। इतना ही नहीं, सीएम के निर्देश के बाद आज से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी सुबह 7:30 से 10:30 तक फील्ड में उतरेंगे और स्कूलों में जाकर शिक्षकों से बातचीत कर उनकी डिजिटल अटेंडेंस लगवाएंगे।

8 जुलाई से डिजिटल अटेंडेंस की प्रक्रिया हुई शुरू

राज्य में 8 जुलाई से प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की डिजिटल अटेंडेंस की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी हुआ था। सरकारी आदेश आते ही इसका विरोध तेज हो गया। हजारों टीचर्स डिजिटल अटेंडेंस का विरोध कर रहे हैं। कुछ जगहों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने डिजिटल अटेंडेंस ना लगाने वाले टीचर्स का वेतन या मानदेय रोकने की सिफारिश तक की है। अभी शिक्षकों और शिक्षा विभाग के बीच टकराव की स्थिति है।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल को बेल या जेल? जमानत अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 12 July 2024 at 09:50 IST