अपडेटेड 12 July 2024 at 08:52 IST

अरविंद केजरीवाल को बेल या जेल? जमानत अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

Delhi News: अरविंद केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। याचिका में ईडी की गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को चुनौती दी गई है।

Follow : Google News Icon  
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal | Image: PTI

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। तथाकथित शराब घोटाला केस में फंसे अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलेगी या वो अभी और जेल में रहेंगे, आज इसका फैसला हो जाएगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। याचिका में ईडी की गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को चुनौती दी गई है।

सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ अपना फैसला सुनाएगी। शीर्ष अदालत ने 17 मई को केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने शीर्ष अदालत को बताया था कि हवाला चैनलों के जरिए आम आदमी पार्टी को पैसे भेजे जाने के सबूत हैं। राजू ने कहा था कि ईडी ने मामले में अपराध की कथित आय के बारे में केजरीवाल और हवाला ऑपरेटरों के बीच चैट भी खोजी है।

2 जून को केजरीवाल ने किया था सरेंडर

वैसे सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को पहले भी राहत मिल चुकी है। लोकसभा चुनावों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 21 दिनों की अंतरिम राहत दी थी। हालांकि आदेश दिया था कि वो मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली सचिवालय नहीं जाएंगे। पीठ ने केजरीवाल को 2 जून को आत्मसमर्पण करने को कहा था। 21 दिन जेल से बाहर रहने के बाद उन्होंने 2 जून को सरेंडर कर दिया। फिलहाल केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का आने वाला फैसला काफी अहम होगा।

दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को नहीं मिली थी राहत

इसके पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखते हुए कहा था कि इसमें कोई अवैधता नहीं है। जांच में उनके (केजरीवाल) शामिल होने से बार-बार इनकार करने के बाद ईडी के पास कोई विकल्प नहीं बचा था। केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिशा सालियान हत्या का मामला था, एमवीए सरकार ने छिपाने की साजिश रची- नितेश
 

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 12 July 2024 at 08:51 IST