अपडेटेड 2 December 2024 at 12:57 IST

Uttar Pradesh: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और सास की हत्या की

पत्नी का किसी दूसरे पुरुष से अवैध संबंध होने के शक में एक व्यक्ति ने रविवार की रात चकेरी स्थित अपने घर में पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

Follow :  
×

Share


Uttar Pradesh: अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और सास की हत्या की | Image: ANI

पत्नी का किसी दूसरे पुरुष से अवैध संबंध होने के शक में एक व्यक्ति ने रविवार की रात चकेरी स्थित अपने घर में पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर और सास की लोहे की छड़ से उसके सिर पर वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी जोसफ पीटर उर्फ बादल (41) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बुलंदशहर के रहने वाले पीटर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

मृतक की पहचान कामिनी सिंह (39) और उसकी मां पुष्पा (62) के रूप में हुई है। दोनों चकेरी में फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती थीं। नगर के अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) राजेश श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि एक निजी कैंटीन में काम करने वाले जोसफ पीटर को शक था कि दिल्ली के एक युवक से उसकी पत्नी का अवैध संबंध था।

उन्होंने बताया कि

उन्होंने बताया कि रविवार को अपनी पत्नी को बाहर घुमाने के लिए जोसफ ने एक ऑटो किराए पर मंगवाया था, लेकिन पत्नी ने जाने से इनकार कर दिया जिससे दोनों के बीच बहस हुई। श्रीवास्तव ने बताया कि गुस्से में जोसफ ने धारदार हथियार से कामिनी का गला रेत दिया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। उसने अपनी सास के सिर पर लोहे की छड़ से प्रहार कर उसे भी मार डाला।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जोसफ ने सबसे पहली पत्नी की हत्या की और जब पुष्पा ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उसे भी मार डाला।

जोसफ के घर से चीख पुकार सुनने पर पड़ोसी संजीव गुप्ता ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने कामिनी और पुष्पा के खून से लथपथ शव पाये। पुलिस ने इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जोसफ और कामिनी के कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - सर्दियों में क्यों पिएं रात को सोने से पहले अदरक वाला दूध? जानें विधि...

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 2 December 2024 at 12:57 IST