अपडेटेड 22 April 2025 at 11:21 IST
आमेर किले में जेडी वेंस ने परिवार संग देखी राजस्थानी संस्कृति की झलक, सजी-धजी हथिनियों ने किया स्वागत; VIDEO
जेडी वेंस और उनके परिवार ने आमेर किले में राजस्थानी लोक नृत्य का आनंद लिया। इस दौरान वेंस बच्चों को राजस्थानी लोक संस्कृति से परिचित भी कराते नजर आए।
JD Vance in Jaipur: 4 दिनों के भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ आज (22 अप्रैल) जयपुर में हैं। यहां वो पत्नी उषा और तीनों बच्चों के साथ जयपुर के मशहूर किले देखने के लिए पहुंचे। जेडी वेंस ने फेमस आमेर किले में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने के बाद पत्नी और तीनों बच्चों इवान, विवेक और मिराबेल संग पहली बार भारत दौरे पर आए हैं। वह 21 अप्रैल को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किए। फिर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात और उनके साथ डिनर किया।
विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत
दिल्ली के बाद सोमवार (21 अप्रैल) को रात में ही जेडी वेंस और उनका परिवार जयपुर पहुंच गया था। वहीं, आज सुबह वह आमेर किले पहुंचे। यहां उन्हें हाथी स्टैंड से खुली जिप्सी में बैठाकर महल तक ले जाया गया। इसके बाद वे जलेब चौक पहुंचे, जहां उनकी पुष्पा और चंदा नाम की दो सजी-धजी हथिनियों ने उनकी अगवानी की।
राजस्थानी लोक नृत्य भी देखा
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार ने आमेर किले में राजस्थानी लोक नृत्य का आनंद लिया। इस दौरान वेंस बच्चों को राजस्थानी लोक संस्कृति से परिचित भी कराते नजर आए।
आमेर किले में अमेरिकी उपराष्ट्रपति बेटी मिराबेल को गोद में लेकर घूमते नजर आए।
इसके बाद वेंस और उनका परिवार पन्ना मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम भी जाएगा। वहीं, दोपहर के समय वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में भारत-अमेरिका व्यापार सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
परिवार संग आगरा भी जाएंगे
इसके बाद जेडी वेंस वापस रामबाग पैलेस लौट जाएंगे। यहीं पर वह ठहरे हुए हैं। शाम को उनका राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और सीएम भजनलाल शर्मा से मिलने का कार्यक्रम है। जेडी वेंस उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से भी मुलाकात करेंगे। फिर अगले दिन सुबह 9 बजे वह आगरा के लिए रवाना होंगे। बुधवार सुबह जेडी वेंस और उनका परिवार जयपुर से आगरा के लिए रवाना होगा।
यह भी पढ़ें: पहले दुलारा, फिर दिया खास तोहफा... अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance के बच्चों संग PM मोदी का दिखा अलग अंदाज
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 22 April 2025 at 11:21 IST