अपडेटेड 22 April 2025 at 08:30 IST

पहले दुलारा, फिर दिया खास तोहफा... अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance के बच्चों संग PM मोदी का दिखा अलग अंदाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन, 21 अप्रैल को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का अपने सरकारी आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

Follow : Google News Icon  
PM Modi Welcomes Vance Family in Delhi
PM Modi Welcomes Vance Family in Delhi | Image: ANI

PM Modi Gift to JD Vance Kids: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन, 21 अप्रैल को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का अपने सरकारी आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच के रिश्तों में गहराई की झलक देखने को मिली। मुलाकात में औपचारिकता से परे अपनेपन की अनुभूति भी दिखी। पीएम का वेंस को गले लगाना, हाथ मिलाना और बच्चों संग मस्ती करना और उन्हें तोहफा देना आकर्षण का केंद्र रहा।

दरअसल, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार संग भारत दौरे पर आए हैं। सोमवार को वह 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम मोदी के सरकारी आवास पर डिनर के लिए पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनेपन के साथ वेंस परिवार का स्वागत किया। उन्होंने वेंस के बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को कभी गोद में बिठाकर मस्ती की तो कभी उन्हें खूब दुलार किया। पीएम मोदी ने वेंस के बच्चों को मोर पंख भी गिफ्ट किए। तोहफा पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पीएम का जताया आभार

जेडी वेंस ने आगवानी के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। वह एक महान नेता हैं और उन्होंने मेरे परिवार के प्रति अविश्वसनीय रूप से दयालुता दिखाई। मैं भारत के लोगों के साथ हमारी मित्रता और सहयोग को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में काम करने के लिए उत्सुक हूं!'

दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई?

बीती शाम पीएम मोदी ने वेंस और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच यह मुलाकात ऐसे समय पर हुआ है जब डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कई देशों पर शुल्क लगाने की बात कही है जिसमें भारत भी शामिल रहा है। जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत हुई।

Advertisement

PM मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'नई दिल्ली में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। मैंने अमेरिका की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के बाद तेजी से हुई प्रगति की समीक्षा की। हम व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा और लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी हमारे लोगों और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए 21वीं सदी की एक निर्णायक साझेदारी होगी।'

टैरिफ नीतियों पर विस्तृत चर्चा 

जानकारी के अनुसार, इस मुलाकात में व्यापार, सुरक्षा, और हाल ही में अमेरिका द्वारा प्रस्तावित टैरिफ नीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। गौरतलब है कि अमेरिकी प्रशासन की नई टैरिफ नीतियों ने वैश्विक व्यापार में हलचल मचा दी है। ऐसे में इन नीतियों के प्रभावों को लेकर भारत सतर्क है। इसी सिलसिले में दोनों नेताओं ने इन नीतियों के भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर पड़ने वाले असर को कम करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया होगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: वक्फ पर मचे घमासान के बीच मुस्लिम देश के दौरे पर जा रहे PM मोदी, क्राउन प्रिंस से होगी खास मुलाकात; क्या उठेगा मुद्दा?

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 22 April 2025 at 08:29 IST