अपडेटेड 3 April 2025 at 12:22 IST
US Tariff War: ट्रंप ने भारत पर क्यों लगाया 26 फीसदी टैक्स? जानें कब से लागू होगा टैरिफ और क्या-क्या बदलेगा
क्या आप जानते हैं कि अमेरिका ने जो टैरिफ भारत समेत अन्य देशों पर लगाया है, वो कब से लागू होने जा रहा है? अगर नहीं को इस खबर में आप जान सकते हैं।
US Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप ने भारत समेत कई अन्य देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। ट्रंप सरकार के इस फैसले से दुनियाभर में हलचल मची हुई है। अमेरिका ने विदेश में बनने वाले सभी वाहनों पर 25 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला लिया। आइए जानते हैं कि आखिर अमेरिका ने भारत से आने वाली सभी वस्तुओं पर 26 फीसदी टैक्स क्यों लगाया और यह कब से लागू होगा। इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि इससे क्या-क्या बदलाव होंगे।
बता दें, ट्रंप सरकार ने एक तरफ भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया है, तो वहीं पाकिस्तान पर 29 फीसदी और चीन पर तो 36 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। बता दें, भारत अमेरिका पर 52 फीसदी टैक्स लगाता है। दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि सभी देश अधिक टैक्स लगाकर अमेरिका का सामना उनके देश के मार्केट में बेचने नहीं देते हैं। इस वजह से अब अमेरिका भी ऐसा ही करने वाला है। अमेरिका भी सभी देशों पर टैक्स लगाएगा।
सवाल ये है कि आखिर भारत अमेरिका पर 52 फीसदी टैरिफ लगाता है, तो फिर ट्रंप ने इसके उलट केवल 26 फीसदी ही टैरिफ क्यों लगाया? इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि US जवाबी टैरिफ के रूप में तमाम देशों द्वारा अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए जा रहे टैरिफ का आधा ही टैरिफ लगाएगा। यानि कि भारत ने अमेरिका पर 52 फीसदी टैरिफ लगाया है, तो इसका आधा भारत पर लगाया गया है।
2 अप्रैल से ही लागू होगा टैरिफ नियम
राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल को इन फैसलों पर हस्ताक्षर किया है। ऐसे में 2 अप्रैल से ही ये टैरिफ सभी देशों पर लागू किए जाएंगे। यानि कि अब किसी भी देश से कोई भी सामान अगर अमेरिका जाता है, तो इसपर नियमानुसार टैक्स देने पड़ेंगे। भारतीय समयानुसार 3 अप्रैल को रात साढ़े 9 बजे से 26 फीसदी टैक्स लागू हो जाएंगे। टैरिफ के लागू होने के बाद अमेरिका के साथ ट्रेड करने वाले तमाम देशों में सबकुछ बदलने वाला है।
इन क्षेत्रों में नहीं बदलेगा कुछ भी
अमेरिकी मार्केट में आने सभी सामानों पर टैरिफ होगा। केवल कुछ ही चीजें हैं, जिन्हें अमेरिका ने टैरिफ से अलग रखा है। उन क्षेत्रों में तांबा, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर, लकड़ी, सोना, ऊर्जा और "कुछ खनिज" जैसे कुछ सामान शामिल हैं।
किन देशों पर कितना टैरिफ लगाया गया है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें- HERE
अमेरिका को दोस्त और दुश्मन दोनों ने लूटा: ट्रंप
मेक अमेरिका वेल्थी अगेन इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मेरे साथी अमेरिकियों, यह लिबरेशन डे है, जिसका लंबे समय से इंतजार था। 2 अप्रैल, 2025 को हमेशा याद किया जाएगा क्योंकि यह वह दिन था जब अमेरिकी उद्योग का पुनर्जन्म हुआ, वह दिन जब अमेरिका की नियति को पुनः प्राप्त किया गया और वह दिन जब हमने अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाना शुरू किया... दशकों से, हमारे देश को निकट और दूर के देशों द्वारा, मित्र और शत्रु दोनों द्वारा लूटा गया, बलात्कार किया गया और लूटा गया। अमेरिकी स्टीलवर्कर्स, ऑटो वर्कर्स, किसान और कुशल कारीगरों ने वास्तव में गंभीर रूप से कष्ट झेले। उन्होंने पीड़ा में देखा कि कैसे विदेशी नेताओं ने हमारी नौकरियां छीन लीं, विदेशी धोखेबाजों ने हमारी फैक्ट्रियों को लूट लिया, और विदेशी सफाईकर्मियों ने हमारे एक बार के खूबसूरत अमेरिकी सपने को तोड़ दिया... हमारे देश और इसके करदाताओं को 50 से अधिक वर्षों से लूटा गया है, लेकिन यह अब और नहीं होने वाला है।”
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 3 April 2025 at 12:03 IST