अपडेटेड 11 August 2024 at 15:10 IST
UP News: मॉल की पार्किंग में हुआ दर्दनाक हादसा, कार ने डेढ़ साल की बच्ची को रौंदा; मौत
आगरा के कॉसमॉस मॉल से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पार्किंग में एक कार ने डेढ़ साल की बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक भीषण हादसा सामने आया है। आगरा के कॉसमॉस मॉल की पार्किंग में 6 अगस्त को दर्दनाक घटना घटी, जिसमें डेढ़ साल की मासूम की मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
कार पार्किंग में एक गाड़ी ने डेढ़ साल की बच्ची को कुचल दिया। घटना के बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना 6 अगस्त की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। बच्ची के माता-पिता के सामने ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
बच्ची की मौत के बाद फरार हुआ कार चालक
गनीमत ये थी कि कार से कुचलते ही ड्राइवर ने अपनी गाड़ी रोकी और उसी से फौरन उसे अस्पताल लेकर गए। अस्पताल पहुंचने तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। वहीं, बच्ची की मौत के बाद कार चालक फरार हो गया।
बस की चपेट में आने से दूसरी कक्षा के छात्र की मौत
इससे पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को एक बस से टक्कर लगने पर साइकिल सवार आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी और दो बच्चे घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, बच्चे स्कूल से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे कि तभी यह दुर्घटना हो गयी।
पुलिस ने बताया कि फतेहाबाद के रहने वाले शिवशंकर का आठ साल का बेटा सौम्य दूसरी कक्षा में पढ़ता था और शुक्रवार दोपहर साइकिल से दो अन्य बच्चों को लेकर घर लौट रहा था कि तभी दूसरी तरफ से आ रही एक बस ने साइकिल को टक्कर मार दी।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस के मुताबिक, सौम्य की मौत हो गयी, जबकि घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दुर्घटना से गुस्साएं लोगों ने जमकर हंगामा किया और बस में तोड़फोड़ की। फतेहाबाद थाना निरीक्षक वीरेशपाल ने बताया कि पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया हालांकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
(इनपुट पीटीआई)
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश बॉर्डर पर बिछा दी गईं लाशें...म्यांमार में रोहिंग्याओं पर ड्रोन अटैक, 150 की मौत
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 11 August 2024 at 15:10 IST