अपडेटेड 18 December 2024 at 22:43 IST

UP: हत्या के मामले में वांछित हिंदू युवा वाहिनी का पूर्व जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या के मामले में वांछित हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिय

Follow :  
×

Share


Arrested | Image: PTI/Representative

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या के मामले में वांछित हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस ने बुधवार को 'पीटीआई- भाषा' को बताया कि दो दिसंबर को कैंट स्थित रामलीला मैदान में कुछ कहासुनी के बाद आयुष गुप्ता (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में 13 नामजद और कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस चर्चित हत्याकांड को लेकर एक के बाद एक कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए थे। पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

एसपी के मुताबिक, मामले का एक आरोपी हिंदू युवा वाहिनी का पूर्व जिलाध्यक्ष स्वप्निल शर्मा फरार था, जिसे सदर बाजार पुलिस की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसपी के अनुसार, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा, अनुज सिंह, शेखर मौर्या और अनमोल सक्सेना थाने में हाजिर नहीं हुए, तो उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस दल लगातार छापेमारी कर रहे हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Mumbai: बोट हादसे में 3 नेवी स्टाफ समेत 13 की मौत से हड़कंप, CM फडणवीस ने 5-5 लाख देने का किया ऐलान

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 December 2024 at 22:43 IST