अपडेटेड 27 April 2025 at 17:17 IST
'हताश विपक्ष जाति के नाम पर समाज को तोड़ने...', औरंगजेब का महिमामंडन करने पर CM योगी ने सपा की लगाई क्लास
UP सीएम योगी ने औरंगजेब का महिमामंडन करने पर सपा की क्लास लगाई और कहा कि विपक्ष जाति को तोड़ने का काम कर रही।
UP CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्ष पर जाति के नाम पर समाज को तोड़ने का आरोप लगाया है। सीएम योगी ने औरंगजेब का महिमामंडन करने को लेकर सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा राणा सांगा का अपमान करती है और औरंगजेब का महिमामंडन करती है।
सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, “ये हताश और निराश विपक्ष अब जाति के नाम पर समाज के ताने बाने को छिन्न-भिन्न करने पर उतारू हो रहा है। आपने देखा होगा ये किस तरह की राजनीति कर रहे हैं। ये एक तरफ छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करते हैं, और औरंगजेब का महिमामंडन करते हैं। औरंगजेब जैसा क्रूर बादशाह इतिहास में नहीं हुआ। औरंगजेब हिंदुओं पर जजिया कर लगाता था। मंदिरों को तोड़ने का काम उसने किया था। ये सपा औरंगजेब का महिमामंडन करती है। ये सपा राणा सांगा का अपमान और बाबर का महिमामंडन करती है। जिस बाबर ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर हमला करके राम मंदिर को तोड़ने का काम किया था, ये समाजवादी पार्टी उस बाबर का महिमामंडन करती है।”
CM योगी का पाकिस्तान को खुला चैलेंज
CM योगी ने लखीमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को खुला चैलेंज दे दिया। सीएम योगी ने कहा, “भारत में आतंकवाद के लिए अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। भारत सरकार की सुरक्षा सेवा और शुशासन का मॉडल विकास पर आधारित है, गरीब कल्याण पर आधारित है। अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाएगा तो जीरो टॉलरेंस के निति के तहत जिस भाषा में समझेगा उस भाषा में जवाब देने के लिए नया भारत तैयार है। ये नया भारत है, किसी भी दुश्मन को छोड़ेगा नहीं।”
सीएम योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश माफिया मुख्त है, आज यंहा के युवा को पहचान बताने की जरूरत नहीं है। पहली रैपिड रेल यंहा पर चलती है। मेट्रो का संचालन हो रहा है। ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। किसान का खेत भी बचेगा और बाढ़ से बस्ती भी बचेगी। समाधान का रास्ता निकलेगा। ये जनता का पैसा है इसका सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने लखीमपुर को सौगात देने की बात कहते हुए कहा कि एयरपोर्ट सिर्फ लखनऊ में क्यों लखीमपुरखीरी में भी होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, जो विकास विरोधी हैं, महिला विरोधी हैं, युवा विरोधी हैं, जब इनको शासन मिला था तब किसानों ने आत्महत्या की थी। युवकों ने पलायन किया था। अब बेटी भी सुरक्षित है, व्यापारी भी सुरक्षित है और किसान आत्महत्या नहीं करता। विपक्ष हताश है निराश है इसलिए अब जाती ने नाम पर समाज को बांट रहे हैं।”
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 27 April 2025 at 16:59 IST