अपडेटेड 26 April 2025 at 21:06 IST
Pahalgam : आजादी के अमृतकाल में PoK बनेगा भारत का हिस्सा, दहशतगर्द दरिंदों का दहलाने वाला होगा अंजाम - मुख्तार अब्बास नकवी
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इन दहशतगर्द दरिंदों का जो अंत होगा वह दहलाने वाला होगा।
- भारत
- 2 min read

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इन दहशतगर्द दरिंदों का जो अंत होगा वह दहलाने वाला होगा। इन दहशतगर्दों के साथ-साथ उनके आकाओं को भी दिलाने वाला होगा। जिस तरह का जुल्म और जुर्म इन जालिमों ने किया है उसके जमींजोद होने का वक्त आ गया है। ऐसे जुल्म और जुर्म करने वाले जो जालिम हैं वो अगर पाताल में भी होंगे, देश के किसी कोने में होंगे, देश से बाहर किसी कोने में होंगे, वह छोड़े नहीं जाएंगे।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा उन जुल्मी जालिमों और उनके आकाओं और दाताओं को भी इस बात का अहसास है कि वो बिल में भी छिपे होंगे तो निकाल करके उनको सबक सिखाया जाएगा। सुरक्षा पर अगर आ जाए तो टकराना जरुरी है और जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है।
PoK को भारत में मिलाने का समय आ गया- मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुझे दिखाई पड़ रहा है कि 1994 का जो संसद का सर्वसम्मति पास हुआ प्रस्ताव था कि जो पाक अधिकृत कश्मीर है, जिस पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा कर रखा है, उसको भारत का हिस्सा बनाने का वक्त आ गया है। आजादी के अमृत काल में ही पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा बनेगा। यह बात न केवल भारत के लोग चाहते हैं कि पीओके में जो प्रताड़ना झेल रहे लोग हैं, वह इस बात को चाहते हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने जब जम्मू और कश्मीर की विधानसभा में सीटों का डीलिमिटेशन किया था, तो उस वक्त 24 सीट पाक अधिकृत कश्मीर के लिए सुरक्षित रखी हुए हैं और मैं समझता हूं यह वक्त आ गया है कि जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा होगा और इस तरह के दहशतगर्द दरिंदो जमीदोज हो जाएंगे।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 26 April 2025 at 21:06 IST