अपडेटेड 15 September 2025 at 16:14 IST
'जिस दिन मैं खड़ा हो गया तो...', CM योगी पर बन रही बायोपिक 'अजेय' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
CM योगी पर बनी बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसी महीने के इस तारीख को यूपी सीएम योगी की बायोपिक सिनेमाघरों में आएगी।
Ajey The Untold Story of A Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी' आखिरकार पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे जनता का खूब प्यार मिल रहा है। 4 सितंबर को सम्राट सिनेमेटिक प्रोडक्शन हाउस के यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
ट्रेलर रिलीज होने से खबर लिखे जाने तक इस ट्रेलर पर 12, 890,163 व्यूज मिल चुके हैं। बता दें, इस फिल्म में सीएम योगी के छात्र जीवन के दिनों को दिखाया गया है। इसके साथ ही गोरखपुर में उनके संघर्ष को भी दिखाया गया। ट्रेलर के एक सीन में पूर्वांचल नेता अवधेश राय हत्याकांड को दिखाया गया। यूपी सीएम की भूमिका में अभिनेता अनंत जोशी हैं, तो वहीं भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ भी इस फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
अजय से योगी आदित्यनाथ का सफर...
अनंत जोशी की एंट्री, हमेशा अक्ल का नहीं, कभी-कभी बल का प्रयोग भी करना पड़ता है' डायलॉग के साथ हो रही है। इस फिल्म में अजय का योगी आदित्यनाथ बनने का सफर दिखाया गया है। फिल्म में परेश रावल, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर समेत एक्टिंग की दुनिया के कई दिग्गज नजर आएंगे। सीएम योगी के किरदार को देखते हुए जनता को इस फिल्म से एक उम्मीद तो जरूर होगी कि पिक्चर में दमदार डायलॉग और एक्शन देखने को मिलेगा।
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म...
जानकारी के अनुसार इस फिल्म को 19 सितंबर 2025 को बड़े पर्दों पर रिलीज किया जाएगा। इसी दिन अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 भी रिलीज होने जा रही है। 19 सितंबर को सीएम योगी की फिल्म और अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। लोग भी इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। वीडियो के कमेट सेक्शन में सोशल मीडिया यूजर्स की तरफ से फिल्म की सराहना की जा रही है। आइए देखते हैं, फिल्म पर दिए गए कुछ रिएक्शन।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 13:56 IST