अपडेटेड 12 April 2025 at 11:39 IST
Weather: 100 से ज्यादा मौतें, फसलें बर्बाद, हर तरफ तबाही..., बिहार से UP तक आंधी-तूफान का कहर; जानें IMD का ताजा अपडेट
UP-बिहार में बीते दो दिनों से आंधी-तूफान, वज्रपात और बारिश कहर बरपा रही है। आंधी-तूफान और वज्रपात की वजह से दो दिनों में 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी है।
अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही कई राज्यों में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी थी। मगर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण अचानक मौसम का रूख बदल गया है। यूपी से लेकर बिहार तक बीते तीन दिनों से आंधी-तूफान के साथ बारिश कहर बरपा रही है। आंधी-तूफान और वज्रपात से दोनों राज्यों में 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी है। भारी मात्रा में फसलें बर्बाद हो गई है। इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी लोगों की टेंशन बढ़ाने वाली है।
UP-बिहार में बीते दो दिनों से आंधी-तूफान, वज्रपात और बारिश कहर बरपा रही है। आंधी-तूफान और वज्रपात की वजह से दो दिनों में 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी है। इनमें 80 से ज्यादा मौत बिहार के अलग-अलग जिलों में हुई हैं। वहीं, वज्रपात की चपेट में आने से बड़ी संख्या में पशुओं की भी मौत हुई है। तेज आंधी-तूफान से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
बिहार के 12 जिलों में बारिश-तूफान का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 15 अप्रैल तक बिहार के कई हिस्सों में आंधी-बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, शनिवार को बिहार के 12 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर ,खगड़िया, सहरसा, बांका,अररिया, सुपौल, पूर्णिया और जमुई में बारिशा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ का यूपी में दिखा असर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को भी देखने को मिलेगा इसके चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक, 18 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होगा, जिसके चलते उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा होगी। विक्षोभ का प्रभाव 21 अप्रैल तक बना रहेगा। बारिश के चलते तापमान में लगातार गिरावट देखी दर्ज की जा रही है।
दिल्ली-NCR में तूफान से तबाही
दिल्ली-NCR में भी शुक्रवार, 11 अप्रैल की शाम मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी के चलने से जान-माल का नुकसान हुआ। दिल्ली के मधु विहार थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 April 2025 at 11:39 IST