अपडेटेड 2 March 2025 at 22:52 IST

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने आशा कार्यकर्ताओं की शिकायतों को केंद्र के समक्ष उठाने का वादा किया

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने रविवार को कहा कि वह तीन मार्च को विशेष रूप से उन आशा कार्यकर्ताओं की शिकायतों को केंद्र के समक्ष उठाने के लिए दिल्ली जाएंगे।

Follow :  
×

Share


Union Minister Suresh Gopi | Image: Facebook

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने रविवार को कहा कि वह तीन मार्च को विशेष रूप से उन आशा कार्यकर्ताओं की शिकायतों को केंद्र के समक्ष उठाने के लिए दिल्ली जाएंगे जो अपने मानदेय में बढ़ोतरी की मांग को लेकर यहां सचिवालय के बाहर 20 दिनों से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

गोपी ने एक बार फिर मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। गोपी ने दोहराया कि वह उनकी मांगों के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से बात करेंगे।

उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि, ‘‘यदि आवश्यक हुआ, तो मैं प्रधानमंत्री से भी बात करूंगा।’’ आशा कार्यकर्ताओं ने दिन में राज्य की राजधानी में हुई भारी बारिश के बावजूद अपनी हड़ताल जारी रखी।

केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री गोपी ने इसके पहले शनिवार को भी प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें आश्वासन दिया था कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नड्डा के समक्ष उनकी मांगों को रखेंगे।

गोपी ने रविवार को कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को छाते और ‘रेनकोट’ बांटे। जब उन्हें बताया गया कि पुलिस ने उस तिरपाल को हटा दिया है जिसके नीचे प्रदर्शनकारी शरण लिए हुए थे, तो उन्होंने कहा कि वह प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल नहीं उठाएंगे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लेकिन वे उनके रेनकोट को नहीं हटा सकते।’’

इस बीच, आशा कार्यकर्ताओं ने संवाददाताओं को बताया कि वे पुलिस कार्रवाई या बारिश से विचलित नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन को मिला यूरोपीय देशों का साथ, ब्रिटेन में जेलेंस्की का स्वागत

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 22:52 IST