अपडेटेड 1 May 2024 at 17:17 IST

उज्जैन गुरुकुल में 'गंदा खेल', नाबालिगों के साथ घिनौनी हरकत करता था आचार्य; अकेले कमरे में बुलाकर...

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पंडिताई सीखने आए तीन किशोरी के साथ यौन शोषण और अनैतिक कार्य का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Follow :  
×

Share


उज्जैन गुरुकुल में 'गंदा खेल' | Image: Republic

सत्यविजय सिंह

Ujjain News: उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित धनी आश्रम में तीन नाबालिक किशोर के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। तीनों किशोरों ने मंगलवार देर रात महाकाल थाने पर पहुंचकर आश्रम के अजय आचार्य और राहुल आचार्य के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने एक आरोपी आचार्य राहुल को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि तीन नाबालिक किशोर बड़नगर रोड स्थित दांडी आश्रम में मंदसौर राजगढ़ और देवास से पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने आए हुए थे।

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ जिले के 14 वर्षीय किशोर की शिकायत पर पुलिस ने आश्रम के अजय आचार्य के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बालकों का सड़क अधिनियम 2012 की धारा 7,8,9 और 10 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

मंदसौर के 14 वर्षीय नाबालिक किशोर की शिकायत पर आश्रम के राहुल आचार्य के खिलाफ धारा 377 ओर 506 के साथ लैंगिक अपराधों से बालक का संरक्षण अधिनियम की धारा 3 4(2)58 ओर 6 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। देवास जिले के 12 वर्षीय नाबालिक किशोर की शिकायत पर अजय आचार्य के खिलाफ लैंगिक अधिनियम की धारा 11 और 12 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

अकेले कमरे में बुलाता था आचार्य

तीनों नाबालिक किशोर के द्वारा पुलिस को बताया गया कि पिछले कई दिनों से आश्रम के अजय आचार्य और राहुल आचार्य उनके साथ अनैतिक कार्य करते हुए यौन शोषण कर रहे थे। आचार्य अपने कमरे में नाबालिकों को अकेले बुलाते थे और उनके साथ गलत कार्य करते थे और दबाव बनाकर डराते धमकाते थे। एक आचार्य की शिकायत कुछ दिन पहले की गई थी तो आश्रम के लोगों ने उसे भगा दिया था।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात 12 बजकर 30 मिनिट पर नाबालिक ने दो आचार्यो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच पड़ताल के बाद नाबालिकों की शिकायत के आधार पर फिलहाल दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। दोनों आश्रम में पंडिताई की शिक्षा देते हैं। मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं दूसरा आरोपी अभी फरार है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः TMC ने कुणाल घोष के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, राज्य महासचिव पद से हटाया

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 17:17 IST