अपडेटेड 2 December 2025 at 20:48 IST

Aadhaar Card Mobile Number Update: घर बैठे अपडेट करें आधार कार्ड में अपना फोन नंबर, UIDAI ने लॉन्च किया नया फीचर; देने होंगे इतने पैसे

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नए आधार ऐप के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स सीधे ऐप का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Aadhaar/X

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नए आधार ऐप के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स सीधे ऐप का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे। इस फीचर की यूजर्स बहुत समय से मांग कर रहे थे।

UIDAI ने एक्स पर किया पोस्ट

UIDAI ने एक्स पर अपने नए एप के बारे में बताया है और इसमें मौजूद फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी गई है।

  • सेलेक्टिव शेयर - सिर्फ वही शेयर करें जो जरूरी है, और कुछ नहीं।
  • बायोमेट्रिक्स लॉक - पूरी सिक्योरिटी के लिए वन-टैप प्रोटेक्शन।
  • फैमिली प्रोफाइल - एक फोन पर कई आधार प्रोफाइल मैनेज करें।
  • ऑफलाइन वेरिफिकेशन - सुरक्षित और तुरंत पहचान वेरिफाई करें।
  • मोबाइल नंबर अपडेट - आधार फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करके अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें।

पहले क्या था सिस्टम?

इससे पहले के सिस्टम में, जो लोग आधार कार्ड से जुड़े अपने मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते थे, उन्हें वेरिफिकेशन प्रोसेस की सेंसिटिविटी की वजह से आधार सेवा केंद्र जाकर एक मुश्किल प्रोसेस से गुजरना पड़ता था। हालांकि, यह प्रोसेस बहुत ज्यादा समय लेने वाला और बुज़ुर्गों, दिव्यांगों और दूर-दराज के इलाकों में रहने वालों के लिए परेशानी वाला था।

इस नए फ़ीचर के साथ, UIDAI का मकसद उन मुश्किलों को कम करना है, क्योंकि इससे पूरा प्रोसेस यूजर के स्मार्टफोन पर आ जाएगा, जिससे एक जरूरी आइडेंटिटी अपडेट ज्यादा आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः चीन ने हिंद महासागर में तैनात किए जासूसी जहाज? नौसेना चीफ ने बताई सच्चाई

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 December 2025 at 20:34 IST