अपडेटेड 24 June 2024 at 20:32 IST
UGC-NET पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, 9 मोबाइल फोन का डाटा किया डिलीट, डार्क नेट पर बेचा पेपर
UGC- NET पेपर लीक मामले में हुआ बड़ा खुलासा हुआ है। पेपर लीक के जुड़े मामले में जब्त किए गए 9 मोबाइल फोन के टेलीग्राम ऐप का डाटा डिलीट किया गया था।
UGC- NET पेपर लीक मामले में हुआ बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि पेपर लीक के जुड़े मामले में जब्त किए गए 9 मोबाइल फोन के टेलीग्राम ऐप का डाटा डिलीट किया गया था। पेपर लीक की खबर आने के बाद जब NET का एग्जाम कैंसिल हुआ उसके बाद ये डाटा डिलीट किया गया है।
डेटा रिट्रीव करने के लिए जांच एजेंसी CFSL की मदद ले रही हैं कि ताकि सच्चाई का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
UGC- NET पेपर लीक मामले आज कुशीनगर के एक छात्र निखिल को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया था, उससे करीब 6 घंटे पूछताछ करने के बाद छोड़ा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निखिल को पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जा सकता है।
डार्क नेट का इस्तेमाल कर बेचा गया पेपर
जांच में एक बड़ा खुलासा ये भी हुआ है कि डार्क नेट के जरिए पेपर बेचा जा रहा था। फिलहाल एजेंसी आरोपियों की धर पकड़ में लगी हुई है। सीबीआई लगातार कई राज्यों में अलग-अलग टीम बनाकर मामले की जांच कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपी सबके सामने होंगे और छात्रों को इंसाफ मिल सकेगा।
18 जून को हुआ था UGC- NET का पेपर
18 जून 2024 को दो पालियों में UGC- NET का पेपर हुआ था। पेपर होने के कुछ घंटे बाद ही पेपर लीक की खबर सामने आ गई और पेपर कैंसिल कर दिया गया। छात्रों की महीनों की मेहनत एक झटके में बर्बाद हो गई।
पेपर लीक को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
एक के बाद एक पेपर लीक को लेकर छात्रों में आक्रोश है। छात्र पेपर लीक के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले UG-NEET और अब UGC-NET के पेपर लीक होने से NTA की साख पर तो बट्टा लगा ही है साथ ही अभ्यार्थियों को भीतर भी असंतोष का भाव पैदा हो रहा है।
इसे भी पढ़ें : NDA की ओर से कल होगा स्पीकर के नाम का ऐलान; रेस में ये नाम सबसे आगे
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 24 June 2024 at 20:20 IST