अपडेटेड 17 August 2024 at 14:07 IST

उदयपुर हिंसा: आरोपी के घर चलेगा बुलडोजर, एक्शन में भजन लाल सरकार, चस्पा नोटिस

उदयपुर की घटना के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एक्शन में हैं। सीएम के आदेश के बाद आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो रही है।

Follow :  
×

Share


CM Bhajan lal sharma | Image: PTI

राजस्थान के उदयपुर में एक स्कूल में दो बच्चों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद भजन लाल सरकार एक्शन में आ गई। एक और उदयपुर में हिंसा के बाद धारा-144 लागू कर दी गई है। तो वहीं दूसरी ओर अब आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

उदयपुर की घटना के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एक्शन में हैं। सीएम के आदेश के बाद आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो रही है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र का घर वन भूमि में बना हुआ है। प्रशाशन ने उसके घर नोटिस चस्पा दिया है। कभी भी आरोपी छात्र के घर बुलडोजर चलाया जा सकता है। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है।

आरोपी के घर बुलडोजर एक्शन की तैयारी

बता दें कि चाकूबाजी की घटना के बाद उदयपुर में माहौल बिगड़ गया है। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। राज्य सरकार के आदेश के बाद उदयपुर में धारा-144 लागू कर दी गई है। झड़प की घटना की अगली सुबह सड़कों पर सनाटा दिखा। उपद्रवियों से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है। इंटरनेट सेवा पर भी अगले 24 घंटे के लिए बैन लगा दिया है। अब बुलडोजर एक्शन की भी तैयारी हो रही है।

उदयपुर में चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने कहा है कि हमने पुलिस को शहर के अलग-अलग हिस्सों में बाट दिया है। शांति व्यवस्था बनाने का हर प्रयास किया जा रहा है। पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। माहौल बिगड़ने के बाद जिला कलेक्टर ने शहर के स्कूल और कॉलेजों में अगले आदेश छुट्टी का ऐलान कर दिया। हालात को देखते हुए इलाके में इंटरनेट सवा को भी बंद किया गया है। झड़प की अगले सुबह सड़कों पर सनाटा नजर आया। फिलहात हालात नियंत्रण में हैं। शहर में अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई है।

दो स्कूली छात्रों में चाकूबाजी

उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में 10वीं क्लास के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। बात में झड़प ने हिंसक रूप धारण कर लिया और एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घायल छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे ICU में शिफ्ट किया गया है। दोनों छात्र अलग-अलग समुदाय से हैं, इसलिए चाकूबाजी की इस घटना के बाद उदयपुर में तनाव का माहौल है।

 

यह भी पढ़ें;उदयपुर में हिंसा के बाद कैसे हैं हालात? धारा-144 लागू, राज्य सरकार ने दिए 3 बड़े आदेश

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 August 2024 at 14:07 IST