अपडेटेड 16 July 2025 at 12:15 IST

Udaipur Files SC Hearing: 'फिल्म रिलीज हुई तो बड़ा नुकसान...', मेकर्स को SC से नहीं मिली राहत, फिलहाल रिलीज नहीं होगी 'उदयपुर फाइल्स'

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माताओं को राहत नहीं मिली है। यह फिल्म फिलहाल रिलीज नहीं होगी।

Follow :  
×

Share


Udaipur Files Row | Image: X

Udaipur Files SC Hearing: फिल्म 'उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर' की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर आज, 16 जुलाई को सुनवाई हुई। यह फिल्म फिलहाल रिलीज नहीं होगी। अब अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।

जानकारी के मुताबिक, फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माताओं को राहत नहीं मिली है। इस मामले में सुप्रीर्ट कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि हम फिलहाल केंद्र के सामने सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग के फैसले का इंतजार करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की। SC ने इस फिल्म पर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को उचित ठहराते हुए कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो बड़ा नुकसान हो सकता है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उदयपुर फाइल्स विवाद: कन्हैया लाल हत्याकांड के एक आरोपी द्वारा फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज़ के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले का फैसला केंद्र सरकार करेगी, क्योंकि फिल्म की रिलीज़ के खिलाफ एक पुनरीक्षण याचिका एक केंद्रीय समिति के समक्ष लंबित है।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि सक्षम प्राधिकारी (केंद्र सरकार के) ने फिल्म की रिलीज को लेकर उसके समक्ष लंबित पुनरीक्षण याचिका का संज्ञान लिया है और आज दोपहर 2:30 बजे इस पर सुनवाई होगी। पीठ ने मामले की सुनवाई बाद में 21 जुलाई, सोमवार को करने का निर्णय लिया।

‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई

विवादों में घिरी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका का बुधवार यानी 16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। यह याचिका कन्‍हैया लाल हत्या मामले में आरोपी मोहम्मद जावेद द्वारा दायर की गई थी, जो इस केस में आठवां अभियुक्त है। यह फिल्‍म पिछले हफ्ते 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन हाई कोर्ट के निर्देश के बाद इस पर रोक लगाई गई।

आरोपी मोहम्मद जावेद ने याचिका में दी थी ये दलील

आरोपी मोहम्मद जावेद ने अपनी याचिका में दलील देते हुए कहा था कि जब तक मुकद्दमे की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तक तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए। इसके बाद  वरिष्ठ अधिवक्ता मेनका गुरुस्वामी के याचिका का उल्लेख किए जाने के बाद न्यायमूर्ति सूर्यकांत और जॉयमाल्य बागची की पीठ ने इसे बुधवार की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमति दी।

फिल्म के बारे में

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' साल 2022 में हुए कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित है। कन्हैया लाल राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी थे। उन पर आरोप था कि उन्होंने बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इसके बाद कथित तौर पर उनका कत्ल कर दिया गया। यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी।

यह भी पढ़ें: 'गजवा-ए-हिंद' मिशन पर था जलालुद्दीन उर्फ छांगुर
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 12:15 IST