अपडेटेड 19 August 2024 at 17:39 IST

BIG BREAKING: उदयपुर से बड़ी खबर, चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की मौत

Udaipur: उदयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

Follow :  
×

Share


Udaipur Violence | Image: PTI

Udaipur: उदयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं, दूसरी ओर इसकी भनक लगते ही MB hospital में लोगों की भीड़ जुटने लगी है। सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हो रही है।

आपको बता दें कि उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में 10वीं क्लास के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी। बाद में झड़प ने हिंसक रूप धारण कर लिया और एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया था।

आरोपी का घर जमींदोज

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश के बाद उदयपुर में आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। भारी पुलिस बल की भी तैनाती मौके पर की गई।  दो बुलडोजर से आरोपी के घर को जमींदोज कर दिया गया। RAC की कई कंपनी, व्रज वाहन और RAF मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र का घर वन भूमि में बना हुआ था। प्रशाशन की ओर से उसके घर नोटिस चस्पा दिया गया था और उसे जल्द से जल्द खाली करने का आदेश दिया गया था।

मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

चाकू घोंपने की घटना के बाद भड़के सांप्रदायिक तनाव के बीच जिले के कई इलाकों में रविवार को भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। इस बीच, हमले में घायल हुए छात्र के परिजन समेत बड़ी संख्या में लोग रविवार को यहां मुखर्जी नगर चौक पर एकत्र हुए और उन्होंने महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय तक रैली निकाली। उन्होंने उन्हें अस्पताल में घायल छात्र से मिलने नहीं दिए जाने का आरोप लगाया था।

इससे पहले घटना के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन इलाके में एकत्र हुए थे। भीड़ ने पथराव किया और तीन-चार कार को आग के हवाले कर दिया। शाम को तनाव बढ़ने पर बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्कल और आसपास के इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए थे। अधिकारियों ने बताया था कि कुछ हिंसक तत्वों ने एक शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया, जिससे दुकानों के शीशे टूट गए।

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर:उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़,CRPF जवान घायल; सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 August 2024 at 17:26 IST