अपडेटेड 19 August 2024 at 17:47 IST
J&K :उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, CRPF जवान शहीद; सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
- भारत
- 2 min read

BREAKING: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ उधमपुर के डुडु इलाके में हुई जहां सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया। जवाब में सेना के जवानों ने भी गोलीबारी की। हमले में एक सीआरपीएफ जवान शदीह हो गया है।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके घेर लिया है, सेना ने इलाके में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।उधमपुर के डुडु इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
डोडा मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर, एक कैप्टन शहीद
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को जारी एक अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए। माना जा रहा है कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी भी मारे गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले हुई इस मुठभेड़ में एक नागरिक भी घायल हो गया।
Advertisement
तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़
अधिकारियों ने बताया कि शिवगढ़-अस्सार पट्टी में छिपे विदेशी आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया और इस दौरान घने जंगल वाले इलाके में उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
Advertisement
डोडा मुठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह शहीद
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से चार बैग मिले हैं जिनमें खून लगा है। इससे यह समझा जा रहा है कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। साथ ही वहां से एम-4 कार्बाइन भी बरामद की गई हैं।
(इनपुट- पीटीआई-भाषा)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 19 August 2024 at 17:02 IST