अपडेटेड 23 April 2025 at 10:31 IST

पूरा हिसाब होगा! पहलगाम टेरर अटैक के बाद उरी सेक्टर में एनकाउंटर, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उरी सेक्टर में बड़ा ऑपरेशन हुआ है। भारतीय सेना ने उरी सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

Follow :  
×

Share


Two Terrorists Killed in Uri Sector During Infiltration Attempt | Image: PTI

Uri Sector Encounter: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उरी सेक्टर में बड़ा ऑपरेशन हुआ है। भारतीय सेना ने उरी सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। बुधवार की सुबह उरी सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें फिलहाल दो दहशतगर्दों के मारे जाने की जानकारी है।

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकवादी घुसपैठ कर रहे थे। भारतीय सेना को इसकी जानकारी हुई और तुरंत कार्रवाई की गई। सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो भारी हथियारों से लैस पाकिस्तानी आतंकवादियों को घेर लिया। इस दौरान आतंकियों की तरफ से गोलीबारी हुई तो जवाबी कार्रवाई में सेना ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया।

आतंकियों के पास से IED, एके राइफल बरामद

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने जानकारी दी कि 23 अप्रैल 2025 को लगभग 2-3 आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामूला में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की। एलसी पर सतर्क टीपीएस ने उन्हें चुनौती दी और उन्हें रोक दिया, जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई। एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से आईईडी सामग्री,दो एके राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई।

पहलगाम के हमले में अब तक 28 लोगों की मौत

पहलगाम के हमले में अब तक 28 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा घायल होने की पुष्टि हुई है। पहलगाम की बैसारन घाटी में आतंकवादियों ने सैलानियों को निशाना बनाते हुए अटैक किया। मारे गए लोगों में दो विदेशी पर्यटकों के अलावा भारत के अलग अलग राज्यों से घूमने आए पर्यटक शामिल थे। चश्‍मदीदों के मुताबिक, हथियार से लैस आतंकियों ने लोगों से पहले नाम पूछा फिर कलमा पढ़ने को कहा फिर गोली मारकर हत्या कर दी। एक चश्‍मदीद ने बताया कि आतंकी लोकल पुलिस की वर्दी में थे और मास्क भी पहने हुए थे।

यह भी पढ़ें: उदास चेहरा, सीने में आग, घर नहीं गए सीधे बैठक; पहलगाम पर दिखा पीएम मोदी का दर्द

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 09:48 IST