अपडेटेड 1 December 2025 at 08:59 IST
Tamil nadu: शिवंगगा बस हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, 12 की मौत, 40 से ज्यादा घायल; आमने-सामने हुई थी दो बसों की भीषण टक्कर
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में हुए बस हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। दो बसों की आमने-सामने टक्कर में भीषण हादसा हुआ।
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में थिरुपथुर के पास दो सरकारी बसों की आमने-सामने टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है और 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। पहले मरने वालों की संख्या सात बताई गई थी, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद अधिकारियों ने मृतकों की संख्या पुष्टी की। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना पर दुख जताते हुए सहायता राशि का ऐलान किया है।
रविवार को तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में उस समय भीषण हादसा हो गया जब दो सरकारी बसों के आमने-सामने टक्कर हो गई। एक बस कराईकुडी और दूसरी मदुरै जा रही थी,थिरुपथुर के पास हाईवे पर दोनों टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि तो
दोनों बसों का अगला हिस्सा बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा
हादसे के बाद कई यात्री अंदर फंस गए।आसपास के लोग तेज आवाज सुनकर दौड़कर मौके पर पहुंचे और खिड़कियां और दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। लोगों को बाहर निकाला और फिर उन्हें शिवगंगा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ यात्रियों का हालत गंभीर बताई जा रही है। कई लोगों को फ्रैक्चर, सिर में गंभीर चोटें आई हैं। अब तक 12 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
सहायता राशि का ऐलान
शिवगंगा जिले के डिस्ट्रिक्ट PRO ने बताया कि तिरुप्पत्तूर के पास हुए बस हादसे में घायल हुए लोगों का अभी शिवगंगा सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घायलों से मिलने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर शिवशंकर और कोऑपरेशन मिनिस्टर के आर पेरिया करुप्पन खुद हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर पोर्कोडी, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के डीन श्रीनिवासन और RTO जे.पी. ग्रेसिया भी थे।राज्य सरकार की तरफ से मंत्रियों ने मृतकों के परिवारों को ₹3 लाख के चेक दिए।
CM स्टालिन ने हादसे पर दुख जताया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हादसे पर दुख जताते हुए X पोस्ट में लिखा, " हादसे पर दुख हुआ 12 लोगों की जान चली गई। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की। साथ ही राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। पुलिस ने टक्कर के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 08:59 IST