अपडेटेड 27 August 2025 at 23:49 IST
Trump Tariff War: 50% टैरिफ से नहीं झुकेगा भारत, देगा मुंहतोड़ जवाब! 40 देशों के साथ डील की तैयारी; अब डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ेगी टेंशन
भारत अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ के आगे नहीं झुकेगा। 40 देशों के साथ डील करने की तैयारी में जुटा हुआ है। भारत की रणनीति सफल हुई तो डोनाल्ड ट्रंप की टेंशन बढ़ जाएगी।
अमेरिका भारत के ऊपर मनमाना टैरिफ लगाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, भारत ने भी तय कर लिया है कि 50 फीसदी टैरिफ के आगे नहीं झुकेगा। भारत अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में लगा हुआ है। अमेरिका जिस तरह से मनमानी कर रहा है, ऐसे में भारत सरकार व्यापार के लिए दूसरे देशों को विकल्प के तौर पर देख रही है। ऐसा केवल भारत के साथ ही नहीं है। बाकी के देश भी ट्रंप के भारी टैरिफ से परेशान होकर अमेरिका से किनार करने का विचार कर रहे है। दुनिया तमाम देश आपसी व्यापार बढ़ाने की तैयारी में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत अमेरिका के इस टैरिफ का जवाब देने के लिए 40 देशों के साथ व्यापारिक डील की तैयारी कर रहा है। खास तौर से टेक्सटाइल निर्यात को बढ़ाने के लिए भारत अन्य देशों की ओर रुख करने की प्लानिंग है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर वो 40 देश कौन से है, जिनके साथ भारत अपना मार्केट जोड़ना चाहता है। दरअसल, इन देशों की लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि भारत इनके साथ ट्रेड की तैयारी में है।
भारत व्यापार बढ़ाने की कर रहा प्लानिंग
वैसे तो कोई आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं हुई है, लेकिन कुछ ऐसे देश हैं जिनकी चर्चा हो रही है, उनमें ब्रिटेन, जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, फ्रांस, और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इसके अलावा, भारत कतर, ब्राजील, फिलीपींस, और कजाकिस्तान जैसे उभरते बाजारों के साथ भी समझौतों पर काम कर रहा है। बता दें, भारत की रणनीति में पारंपरिक और उभरते दोनों बाजार शामिल हैं। इसलिए ब्रिटेन और जापान जैसे विकसित मार्केट के अलावा कतर और ब्राजील जैसे देशों के साथ भी डील करने का विचार कर रहा है।
ब्रिक्स देशों के साथ संबंध गहरे कर रहा भारत
भारत और सिंगापुर बीच सोलर एनर्जी और डेटा कनेक्टिविटी के लिए समुद्र के नीचे केबल बिछाने जैसे 10 बेहद जरूरी समझौतों पर बात कर रहा है। अगर दोनों देशों के बीच इस डील पर मुहर लग जाती है, तो यह बड़ी उपलब्धी होगी। इसके साथ ही भारत ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, दक्षिण अफ्रीका) और आसियान देशों के साथ भी अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है। ऐसे में अमेरिका और वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टेंशन काफी बढ़ने वाली है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 23:49 IST